बड़नगर में मौजूद भीड़ ने सारे आंकलन ध्वस्त कर दिए। स्वयं शिवराज सिंह चौहान को इसकी उम्मीद नहीं रही होगी। ऐसा प्रदर्शन किसी राज्य स्तरीय नेता का तो पिछले 20 सालों में देखने को नहीं मिला। क्या भाजपा और क्या कांग्रेस, किसी नेता को देखने के लिए इस कदर हुजूम नहीं आया।
मध्यप्रदेश भर में यदि किसी को देखने भर के लिए दूर दूर से ग्रामीण जमा होते थे तो केवल और केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए। लोगों में आज भी जिज्ञासा इस बात की है कि देखें तो सही ग्वालियर का महाराज दिखता कैसा है और इसी जिज्ञासा के चलते सिंधिया के आसपास लोगों का हुजूम लग जाता है। लोग सड़कों के किनारे खड़े होकर उनकी एक झलक पाने की कोशिश करते हैं और नजदीक से देखने के लिए उनके काफिले को चारों तरफ से घेर लेते हैं।
बड़नगर में शिवराज सिंह चौहान का जलवा किसी श्रीमंत से कतई कम नहीं था।