मंदसौर(उमेश नेक्स)। हमने तो यही सुना था की दिग्गी राजा कोंग्रेस कमेटी के अखिल भारतीय महासचिव है और उनकी जुबान भी खूब तीखी चलती है बावजूद इसके उनकी कांग्रेस में भी खूब चलती है...! मगर अब जब वो लम्बे समय बाद मंदसौर आ रहे है तो उनके आगमन को ले कर कोंग्रेसियों में कोई उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है, उलट मातम का सा माहौल छाया हुआ है। नेता चुप हैं और शोकमग्न भी।
मंदसौर के दो ही लोग यानि प्रदेश कांग्रेस के सचिव अनिल संचेती डॉन और जिला पंचायत की उपाध्यक्ष आशिया बी और उनके समर्थको में उत्साह दिख रहा है बाकियों में तो दिग्गी राजा के आगमन से मातम सा नजारा दिखाई दे रहा है...! जिसे देख लग रहा है कि क्या दिग्गी राजा कोंग्रेस के नेता नही जो जिला कांग्रेस और ब्लाक कोंग्रेस में उनको लेकर कोई चिंता नही...?
जहाँ नीमच में कई दिनों से दिग्गी राजा के आगमन को लेकर तैयारिया हो रही है अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापनों का दौर चल रहा है शहर के चोराहों पर भी बड़े बड़े बेनर पोस्टर दिख रहे है यानि नीमच जिले की पूरी कोंग्रेस एक जुट हो कर दिग्गी राजा के आगमन में लगी है वही मंदसौर जिला कांग्रेस में दिग्गी राजा के आगमन को लेकर कोई खास दिलचस्पी ही नजर नही आ रही है...?
ऐसा क्यों हो रहा है उसको ले कर भी चोरहों चोरहों पर कई तरह की बाते हो रही है कि अब कुछ माह पश्चात ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और इसी की तैयारी में दिग्गी राजा आ रहे है अपने मोहरों को फिट कर अपनी चाल चलने के लिए...?
ऐसे में केसे जिला कोंग्रेस में दिग्गी के आगमन को ले कर ख़ुशी होगी जब जिले में सांसद मिनाक्षी नटराज गुट की तूती बोलती होगी, और फिर मिनाक्षी गुट की और से तो मंदसौर और मल्हारगढ़ विधानसभा टिकिट फाइनल किये जाने की खबर भी जोरों पर है...! ऐसे में और दावादारो और उनके आकाओं को कोई कैसे सहन करेगा...? बस यही कारण है कि दिग्गी राजा के आगमन को ले कर जिला कोंग्रेस में ज्यादा कोई उत्सुकता नही है ऐसे में दिग्गी राजा की सभा में ज्यादा भीड़ ना आया ये भी संभव है...? क्योकि जिले की बात तो दूर नगर के वार्डो में भी दिग्गी की सभा की खबर आम जनता तो ठीक कोंग्रेस कार्यकर्ता को तक नही है वे भी एक दुसरे से पूछ रहे है भाई दिग्गी राजा कब आ रहे है...?
ये दस पन्द्रह हजार वोट कम करवा कर जायेगा...?
दिग्गी राजा के नगर आगमन को ले कर अब मिनाक्षी गुट के लोग काफी विचलित है उनमे अपने अखिल भारतीय महासचिव के आगमन को लेकर कोई उत्साह नही है ये बात तो ठीक है मगर एक बात और जो शहर के चोरहों पर चल रही है वो ये है कि दिग्गी राजा से खिजियाये कोंग्रेसी नेता अब यह कह रहे है कि दिग्विजयसिह के आगमन से कोंग्रेस को ही नुकसान होगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना होगा...! दिग्गी राजा जो भी यहाँ कह कर जायेगे जितना भी अपना ख़राब हो चूका भोंपू बजायेंगे उसके ऐवज में कोंग्रेस को दस पन्द्रह हजार वोटो का नुकसान होगा...?
और इधर हिन्दू नेता भी है तैयार काले झंडे दिखाने को...
दिग्गी राजा अपने बयानों को ले कर अक्सर देश के मिडिया में चाहे रहते है किन्तु कभी कभी दिग्गी राजा की बाते उलटी माथे पड़ जाती है और ऐसा कुछ हुआ प्रदेश के भूतपूर्व वितमंत्री राघवजी कुकर्म कांड को लेकर दिए बयान में जब चारों और से दिग्गी राजा घिर गये और उसके बाद जगह जगह उनका विरोध शुरू हो गया कई जगह इनके खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज हो गया यही नही कई कोंग्रेसियो ने अपनी भावना आहत होने से कोंग्रेस ही छोड़ दी और इसी बात से नाराज हिन्दू नेताओ ने मंदसौर में भी ऐलान कर दिया की दिग्गी को काले झंडे दिखाए जायेंगे...,