पढ़िए आज की 'टंचमाल सियासत'

0
भोपाल। दिग्विजय सिंह ने मीनाक्षी नटराजन को '100 टका टंचमाल' कह डाला। वो कहना कुछ और चाहते थे, दुनिया ने अर्थ कुछ और निकाल लिए। अब यदि मीनाक्षी महिला ना होतीं तो शायद ना भी निकालते। इसके बाद दिनभर में बहुत कुछ बदला। दिग्विजय और मीनाक्षी के बयान भी आ गए। पढ़िए आज की 'टंचमाल सियासत'

क्या कहा था दिग्विजय सिंह ने जहां से शुरू हुआ विवाद

'मैं अंत में आपसे इतना ही कहूंगा मीनाक्षी नटराजनजी आपकी लोकसभा की सदस्य हैं गांधीवादी हैं, सरल हैं, ईमानदार हैं, सबके पास जाती हैं। गांव-गांव जाती हैं। मैं अभी कल से इनके इलाके में देख रहा हूं. मुझे भी 40-42 साल का अनुभव है. मैं भी पुराना जौहरी हूं. राजनीतिज्ञों को थोड़ी सी बात में पता पड़ जाता है कि कौन फर्जी है और कौन सही है. ये '100 टका टंचमाल' हैं,और गरीबों की लड़ाई लड़ती हैं, और मंदसौर जैसे जिले की गुटबाजी में नहीं पड़तीं.

सबको साथ लेकर चलती हैं, और दिल्ली में भी इन्होंने अपनी छाप छोड़ी है. लोकसभा के अंदर भी और पार्टी में भी, सोनिया जी और राहुल जी इनको बहुत मानते हैं. दिग्विजय जैसे नेता भी इनसे डरते हैं, इसलिए साथियों ये आपकी संसद सदस्य हैं, इनको पूरा सपोर्ट करिए समर्थन करिए.'

आज तक ने उठाया मामला

टीवी न्यूज चैनल आजतक ने इस मामले को उठाया और देखते ही देखते राजनीति गर्मा गई। आजतक की आपत्ति 'टंचमाल' शब्द पर थी। सनद रहे कि भारतीय आवारागर्दी में माल का अर्थ सेक्सी लड़की और टंच माल का अर्थ बहुत ज्यादा सैक्सी लड़की से निकाला जाता है। किसी लड़की को माल कहकर संबोधित करने से तात्पर्य उसकी ओर बुरी नियत डालने से ही निकाला जाता रहा है और आजतक ने इसी को मुद्दा बनाया।


हमारा तो सिर शर्म से झुक गया, दिग्विजय सिंह का मेडीकल टेस्ट कराओ

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि गत दिनों से दिग्विजय सिंह स्तरहीन बयानबाजी कर रहे हैं. इससे ऎसा लगता है कि कांग्रेस को उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिए.

विजयवर्गीय ने कहा कि सिंह ने मंदसौर में कांग्रेस सांसद मीनाक्षी नटराजन के संबंध में अपने भाषण में जिस प्रकार की शब्दावली और स्तरहीन भाषा का प्रयोग किया है उससे मध्यप्रदेश का सिर राष्ट्रीय राजनीति में शर्म से झुका दिया है.

भाजपा और फेसबुकियों ने बनाया टारगेट

टंचमाल वाले बयान के बाद भाजपा और फेसबुकियों ने दिग्विजय सिंह को अपना निशाना बना लिया। जहां जिससे जो बन पड़ा उसने दिग्विजय सिंह का मजाक बनाया। कई लोग तो विदुर की बिगड़ती मानिकसता तक भी जा पहुंचे। कुल मिलाकर बच्चा बच्चा राम का के बाद, पिछले एक महीने में यह दिग्विजय सिंह की सबसे बड़ी फजीहत का दिन रहा। अभी ताक महिला संगठन सक्रिय नहीं हुए हैं। कल रविवार है, क्या पता महिला संगठनों की रविवारिय मीटिंग ही टंचमाल पर हो जाए।

ये कमेंट नहीं कॉम्पलीमेंट है: रेणुका चौधरी

कांगेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि दिग्विजय सिंह का वह कमेंट मीनाक्षी नटराजन के लिए कंप्लीमेंट था.

दिग्विजय के पास अभद्रता का कॉपीराइट: मिनाक्षी

बीजेपी नेता मिनाक्षी लेखी ने कहा, 'दिग्विजय सिंह मानसिक तौर पर बीमार हैं. अभद्र भाषा में बात करने का कॉपीराइट उन्हीं के पास है. अब देश भी दिग्विजय सिंह को गंभीरता से नहीं लेता.'

टंचमाल का अर्थ होता है खरा सोना, चैनल पर केस करूंगा: दिग्विजय सिंह

'मैंने चैनलों पर अपना बयान देखा है, उसे गलत तरीके से पेश किया गया है, जो लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रह हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।'

मुझे कोई प्रॉबलम नहीं है, प्लीज चुप हो जाइए: मीनाक्षी नटराजन

शाम होते होते खुद मीनाक्षी नटराजन को घिर चुके दिग्विजय सिंह को बचाने सामने आना पड़ा। उन्होंने कहा कि  दिग्विजय सिंह ने उनकी तारीफ में ऐसा कहा था, इसलिए इस मामले को तूल दिए जाने की जरूरत नहीं है.



भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!