एंड्रॉयड
इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। अगर आप पुराने एंड्रॉयड से बोर हो
गए हैं तो गूगल ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.3 को लॉन्च कर
दिया है। ये नया मोबाइल ओएस नेक्सस डिवाइस पर मिलना शुरू हो गया है।
जानिए, इसकी खासियतें।
-
इस नए ओएस 4.3 में नई प्रोफाइल बनाई जा सकती है। जिन्हें आप अपने अनुरूप
संचालित कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा खास सामग्री तक सीमित
रहे, तो इसके जरिए आप ऐसा कर सकते हैं।
-
इस नए ओएस में स्मार्ट ब्लूटूथ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद
से आप कम बैटरी खर्च करने वाली ऐप्स से इसको जोड़ सकते हैं। जो आपके टैबलेट
की बैटरी को सेव करेगा।
-
इसमें स्मार्ट डॉयलर फीचर का इस्तेमाल किया गया, जो नंबर डॉयल करने में
मदद करता है। इससे समय की बचत होती है। ये आपके लिखते ही उससे संबंधित
नंबरों को सुझा देगा।
-
गूगल ने अपने इस नए ओएस में ओपन जीएल ईएस3.0 तकनीक का इस्तेमाल किया है।
इसकी मदद से आप गेम्स के संबंध में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं।
गेम्स के दीवानों के लिए एक बढ़िया फीचर है।
-
नए ओएस में कई और भाषाओं को जोड़ा गया है। अब इसमें हिंदी का आसानी से
इस्तेमाल किया जा सकता है। ये हिंदी भाषियों के लिए एक जबरदस्त फीचर है।
-
इसके साथ ही इसमें नया वाई-फाई फीचर जोड़ा गया है। जो बिना आदेश दिए ही
आसपास मौजूद वाई-फाई की सूचना एकत्र कर लेगा और जब आप वाई-फाई आन करेंगे तो
बिना देर लगाए आपको बता देगा।
