भोपाल। संगठित क्षेत्र के
कर्मचारियों के लिए अब भविष्य निधि (पीएफ) के ऑनलाइन स्थानांतरण की सुविधा
जल्द मिल सकती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इसके लिए
नियोक्ताओं के डिजिटल सिग्नेचर एकत्र करने शुरू कर दिए हैं।
ईपीएफओ
की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में 120 क्षेत्रीय कार्यालयों से नियोक्ताओं
के डिजिटल सिग्नेचर एकत्र करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने
का निर्देश दिया गया है।
ईपीएफओ
के मुताबिक पीएफ खातों के ऑनलाइन स्थानांतरण की सफलता इस बात पर निर्भर
करेगी कि कितने नियोक्ता अपनी डिजिटल सिग्नेचर पंजीकृत कराते हैं। पीएफ
ट्रांसफर करने के यह जरूरी है।
ऑनलाइन
पीएफ ट्रांसफर क्लेम फैसिलिटी शुरू करने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए
ईपीएफओ ने इस माह की शुरुआत में संशोधित क्लेम फॉर्म जारी किया है। ईपीएफओ
ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर क्लेम सुविधा अगस्त माह के अंत तक शुरू कर सकता है।
इससे
पीएफ खाताधारक अपने नए नियोक्ता के माध्यम से पीएफ खाता ट्रांसफर करने के
लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अब संशोधित ट्रांसफर क्लेम फॉर्म मौजूदा या
पुराने नियोक्ता के वेरीफिकेशन के बाद पेश किया जा सकता है। पहले फॉर्म
मौजूदा नियोक्ता के वेरीफिकेशन के बाद ही जमा किया जा सकता था।