झा के निशाने पर इंडियन एक्सप्रेस, लिखा पत्र: ठीक से पत्रकारिता करो, मैं भी पत्रकार हूं

भोपाल। सुधीर शर्मा की डायरी से निकले नाम से गुस्साए प्रभात झा ने इंडियन एक्सप्रेस को ही निशाने पर ले लिया है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के ग्रुप एडीटर शेखर गुप्ता को लिखे पत्र में उन्हें खूब खरीखोटी सुनाते हुए पत्रकारिता धर्म की याद दिलाई है।

उन्‍होंने इंडियन एक्‍सप्रेस में छपी खबर को बे-बुनियाद बताया है। जिसमें झा के हवाई यात्रा के टिकट का खर्च खनन से जुड़े व्‍यवसायी द्वारा कराये जाने की बात लिखी गयी है। झा ने लिखा है कि यह भाजपा सांसद एवं राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष को बदनाम करने की नीयत से छपवाया गया समाचार है। झा ने लिखा है कि भारतीय संसद हमें प्रति वर्ष 38 फ्लाइट नि:शुल्‍क यात्रा देता है। वैसे भी मेरी अभी कुल 40-50 फ्लाइट बची हुई हैं।

झा ने इंडियन एक्‍सप्रेस के ग्रुप एडिटर को लिखा है, जिसमें स्‍वयं के पत्रकार रहने और वर्तमान में कमल संदेश का संपादक होने की बात लिखी है। उन्‍होंने ग्रुप एडिटर से सवाल किया है कि यदि मित्रता के नाते मैं अपनी ओर से आपके लिए एक फ्लाइट का टिकिट बुक करा दूं तो इसमें गलत क्या हो जाता है। 


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!