दीपाली दुबे, भोपाल, 15 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश में नए साल की खुशियों की बारिश होने वाली है। कल 16 जनवरी को हमारे भैया मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त तुम सबके बैंक खाते में डाल देंगे। हां जी, एक करोड़ पच्चीस लाख से ज्यादा लाड़ली बहनों के खाते में कुल 1836 करोड़ रुपए आएंगे, और ऊपर से 29 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 90 करोड़ से ज्यादा की रकम भी मिलेगी। वो तो जैसे संक्रांति का डबल तोहफा हो गया ना। माखन नगर बाबई में राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा, जहां भैया जी खुद बहनों से बात करेंगे, और साथ में कई विकास कामों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी करेंगे।
मोहन भैया ने अब तक सबको 50-50 हजार दे दिए हैं
बहना, याद है ना, ये योजना जून 2023 से शुरू हुई थी, और नवंबर 2025 से तो रकम में 250 रुपए की बढ़ोतरी भी हो गई। अब तो हर महीने 1500 रुपए मिल रहे हैं पात्र बहनों को, जो घर चलाने में कितनी मदद करती है। अब तक जून 2023 से दिसंबर 2025 तक कुल 48 हजार 632 करोड़ 70 लाख रुपए बहनों के खाते में पहुंच चुके हैं, और जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक 38 हजार 635 करोड़ 89 लाख रुपए का ट्रांसफर हो चुका। ये योजना तो जैसे बहनों के जीवन में आर्थिक सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और इज्जत ला रही है। आगे चलकर बहनों को रोजगार, स्वरोजगार और कौशल बढ़ाने के कार्यक्रमों से जोड़ेंगे, ताकि और मजबूत बनें।
लाडली बहना योजना बंद नहीं हुई है, कार्यक्रम एक दिन आगे खिसक गया
अब सुनो, इस पर थोड़ा अपडेट और है। कुछ खबरों से पता चला कि पहले 15 जनवरी को ट्रांसफर होना था, लेकिन मुख्यमंत्री जी का दौरा एक दिन आगे खिसक गया, तो अब 16 को होगा। ये बदलाव मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की वजह से हुआ, लेकिन बहनों का इंतजार बस एक दिन का और है। और हां, योजना बंद नहीं हुई, नए रजिस्ट्रेशन पर अभी रोक है, लेकिन पुरानी बहनों को रकम मिलती रहेगी, और आगे 2028 तक 3000 रुपए महीना करने का प्लान है।
बहना, अगर तुम्हें ये खबर अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करो, और भोपाल समाचार को X पर @BhopalSamachar फॉलो कर लो, ताकि ऐसी ही लोकल खबरें मिलती रहें।
.webp)