भोपाल, 15 जनवरी 2026: राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल की आदेश अनुसार मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के 9वें सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र होगा। टोटल 19 दिन चलेगा जिसमें से 12 दिन सत्र संचालित होगा शेष सात दिन छुट्टी रहेगी। इस सत्र में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की बैठकों की डेट शीट
मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव श्री अरविंद शर्मा द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के राज्यपाल महोदय श्री मंगू भाई पटेल ने, "संविधान के अनुच्छेद 174 के खण्ड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मध्य प्रदेश की विधान सभा को सोमवार, दिनांक 16 फरवरी, 2026 को पूर्वाह्न 11.00 बजे भोपाल में समवेत् होने के लिए आमंत्रित किया है। पत्रक भाग 2 के अनुसार यह सत्र फरवरी के महीने में 16, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 26 एवं 27 और मार्च के महीने में 5 एवं 6 को संचालित किया जाएगा।
इस बार विधानसभा में पानी के लिए जंग होगी
माना जा रहा है कि इस बार विधानसभा में पानी के लिए जंग होगी। इंदौर में शौचालय के अपशिष्ट की मिलावट वाला नर्मदा जल पीने के कारण अब तक लगभग 500 लोग बीमार हो चुके हैं और 20 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूरे मध्य प्रदेश के लिए जल-सुनवाई की घोषणा कर दी। इसके कारण और भी कई मामले प्रकाश में आते जा रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम में एक बात स्पष्ट हो गई है कि, ट्यूबेल जिसे शुद्ध पेयजल का सबसे विश्वसनीय स्रोत माना जाता था, उसमें से भी अपशिष्ट युक्त पानी निकल रहा है।
.webp)