MP BUDGET 2026 - मध्य प्रदेश षोडश विधान सभा नवम सत्र अधिसूचना

भोपाल, 15 जनवरी 2026
: राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल की आदेश अनुसार मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के 9वें सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र होगा। टोटल 19 दिन चलेगा जिसमें से 12 दिन सत्र संचालित होगा शेष सात दिन छुट्टी रहेगी। इस सत्र में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बजट प्रस्तुत किया जाएगा। 

मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की बैठकों की डेट शीट

मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव श्री अरविंद शर्मा द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के राज्यपाल महोदय श्री मंगू भाई पटेल ने, "संविधान के अनुच्छेद 174 के खण्ड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मध्य प्रदेश की विधान सभा को सोमवार, दिनांक 16 फरवरी, 2026 को पूर्वाह्न 11.00 बजे भोपाल में समवेत् होने के लिए आमंत्रित किया है। पत्रक भाग 2 के अनुसार यह सत्र फरवरी के महीने में 16, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 26 एवं 27 और मार्च के महीने में 5 एवं 6 को संचालित किया जाएगा।

इस बार विधानसभा में पानी के लिए जंग होगी 

माना जा रहा है कि इस बार विधानसभा में पानी के लिए जंग होगी। इंदौर में शौचालय के अपशिष्ट की मिलावट वाला नर्मदा जल पीने के कारण अब तक लगभग 500 लोग बीमार हो चुके हैं और 20 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूरे मध्य प्रदेश के लिए जल-सुनवाई की घोषणा कर दी। इसके कारण और भी कई मामले प्रकाश में आते जा रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम में एक बात स्पष्ट हो गई है कि, ट्यूबेल जिसे शुद्ध पेयजल का सबसे विश्वसनीय स्रोत माना जाता था, उसमें से भी अपशिष्ट युक्त पानी निकल रहा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!