सुधीर शर्मा की डायरी से निकला मंत्रियों को रिश्वत का राज, प्रदेश की राजनीति में भूचाल

भोपाल। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार अभी राघवजी की सेक्स-सीडी से जूझ ही रही है कि दो मंत्रियों द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। यह खुलासा इंडियन एक्सप्रेस ने किया है और इसी के साथ मध्यप्रदेश की राजनीति में नया भूचाल आ गया है।

20 जून 2012  में आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के दो बड़े कारोबारी दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के यहां छापा डाला था। उस दौरान इनके यहां से कुछ  डायरियां बरामद हुई थीं। इनमें यह बात लिखी गई है कि मध्यप्रदेश के दो मंत्रियों उच्चशिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और खनिज संसाधन मंत्री राजेंद्र शुक्ल के अलावा कई बड़े अफसरों को कितनी घूस दी गई। दोनों उद्योगपियों को बीजेपी का करीबी बताया जा रहा है। इस मामले की रिपोर्ट सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को सौंपी गई है।

इस डायरी में सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों के नाम आने से सरकार के खिलाफ विपक्ष को एक और मुद्दा मिल गया है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्ष, 2011 में सरकार के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने अब मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।

श्री सिंह ने कहा कि नवंबर, 2011 में विधानसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस ने दोनों कारोबारियों के कम समय अकूत संपदा इकट्ठी होने की जानकारी दी थी। साथ ही यह भी बताया था कि किस तरह भाजपा सरकार ने इन दोनों कारोबारियों को संरक्षण और सपोर्ट नियमों के विरूद्ध जाकर किया है। श्री सिंह ने कहा कि आयकर विभाग ने सुधीर शर्मा की डायरी में मिली जानकारी में दो मंत्रियों राजेन्द्र शुक्ला और लक्ष्मीकांत शर्मा का जिक्र करते हुए .बीआईईडी और लोकायुक्त से जांच कराने की अनुशंसा की है। आयकर विभाग ने इस लेन-देन की तुलना हवाला कारोबार से भी की है।

भाजपा प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस चुनावी हथकंडे अपना रही है भाजपा को बदनाम करके। इनकम टैक्स और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है कांग्रेस।

पिछले साल 20 जून, 2012 में जब दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के यहां आयकर विभाग ने छापा डाला था, तब करोड़ों की काली कमाई सामने आई थी। उस वक्त कांग्रेस ने यह तस्वीर जारी की थी, जिसमें कालेधन के खिलाफ देशभर में आवाज उठाने वाले बाबा रामदेव के संग इन दो कारोबारी दिखाई दे रहे हैं।

भोपाल। 20 जून, 2012 को आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के दो बड़े कारोबारी दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के दर्जनों ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। उस वक्त सुधीर शर्मा के यहां से एक डायरी बरामद की गई थी। अब (इंडियन एक्सप्रेस का दावा) खुलासा हुआ है कि उस डायरी में मध्यप्रदेश के दो मंत्रियों उच्च शिक्षा लक्ष्मीकांत शर्मा और ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल को माइनिंग के ठेके लिए रिश्वत देने की बात लिखी हुई है। इस खुलासे के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में फिर से भूचाल आ गया है।

मुख्यमंत्री से पूछे गए थे 11 सवाल:

दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के यहां इनकम टैक्स छापों के बाद पोस्टर वॉर शुरू हो गया था। कांग्रेस ने भोपाल में पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ग्यारह सवाल पूछे थे। कांग्रेस का आरोप था(जिस पर अब भी वह कायम है) कि जिन कारोबारियों के यहां छापे पड़े , वे सब शिवराज सिंह के खास करीबी हैं और उनकी ही मेहरबानी से रातोंरात अरबपति बन गए।

जब इन दो कारोबारियों के यहां छापे की कार्रवाई हो रही थी, तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जापान, सिंगापुर और कोरिया की दस दिन की यात्रा पर थे। जब वे लौटे तो सबसे पहले भोपाल में उनका सामना इन पोस्टरों से ही हुआ था।

तब पोस्टरों में दावा किया गया था कि साढ़े छह साल पहले दिलीप बिल्डकॉन के मालिक दिलीप सूर्यवंशी का टर्नओवर था तेरह करोड़ रुपये। लेकिन अब उनकी कंपनी का टर्नओवर है एक हजार करोड़ रुपये। उनकी कंपनी चार हजार करोड़ को ठेकों पर काम कर रही है।

इन आरोपों के जवाब में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष प्रभात झा का कहना था कि क्या बीजेपी के लोग व्यापार नहीं करेंगे? और व्यापार करेंगे तो क्या इनकम टैक्स वाले टैक्स नहीं मांगेगे। ये कोई अपराध नहीं है। मनुष्य की वृत्ति होती है टैक्स बचाना और इनकम टैक्स का काम होता है, ज्यादा इनकम होने पर टैक्स लेना और अपने अपने काम में सब लगे हैं।

सुधीर शर्मा की डायरी ने उगला राज

सुधीर शर्मा के पास से मिली डायरी के पेज नंबर-24(जैसा कि इंडियन एक्सप्रेस ने खुलासा किया है)में यह साफ  लिखा हुआ है कि मंत्रियों को फंड के लिए 1 एक करोड़ 30 लाख रुपए की रिश्वत दी गई है। लक्ष्मीकांतजी को दो बार में 5-5 लाख रुपए दिए गए हैं। और लिखा गया है कि 'बाकी रुपए मैं कल उन्हें दे दूंगा'। डायरी में पांच लाख रुपए एक अफसर को भी घूस देने की बात कही गई है।

जांच में खुलासा हुआ है कि दिलीप बिल्डकॉन ने मॉरीशस की एक कंपनी में 75 करोड़ का निवेश किया है।

करोड़ों का काला कारोबार

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार और संगठन में विशेष दखल रखने वाली दो शख्सियत दिलीप बिल्डकॉन (डी कंपनी) के मालिक दिलीप सूर्यवंशी और भाजपा नेता डॉ. सुधीर शर्मा के पांच दर्जंन ठिकानों पर आयकर विभाग ने 20 जून 2012  में छापे मारे थे। पांच राज्यों के 10 शहर में 60 ठिकानों पर शुरू हुई छानबीन में करोड़ों रुपये की कर चोरी पकड़ी गई थी। अकेले भोपाल के 30 स्थानों पर दबिश दी गई थी।

छापे के दौरान सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के घर से करोड़ों के आभूषषण और पांच करोड़ से अधिक नकद बरामद हुए थे।  इनके यहां से मिले दस्तावेजों में अनेक प्रभावी राजनीतिज्ञों के नाम सामने आए थे।सूर्यवंशी का मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सड़क निर्माण का बड़ा कारोबार है। उन्होंने माइनिंग और रीयल स्टेट के क्षेत्र में भी अपना कामकाज शुरू किया है।

उधर, इंजीनियरिंग कॉलेज में बतौर शिक्षक अपना करियर शुरू करने वाले सुधीर शर्मा का कारोबार झाबुआ, इंदौर, भोपाल और जबलपुर में फैला हुआ है। उनका माइनिंग, फार्मास्युटिकल, एजुकेशन और एग्रो इंडस्ट्रीज क्षेत्र में बड़ा कारोबार है। करीब ढाई साल पहले शर्मा ने भोपाल के पास रातीबड़ में एकमुश्त 200 एकड़ जमीन खरीद कर अनार की खेती शुरू की है। साथ ही फूड प्रोसेसिंग प्लांट भी डाला है। दोनों के यहां बड़ी मात्रा में नोटों के बंडल बरामद हुए थे। नोट इतने अधिक थे कि गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी थी।

सुधीर शर्मा के यहां नकदी ज्यादा मिली। वर्ष 2004 में दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी का सालाना टर्नओवर 13 करोड़ रुपये था, जो चंद वर्षों में बढ़कर सैकड़ों करोड़ का हो चुका है। दस शहरों में हुई थी कार्रवाई: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, राजगढ़, झाबुआ, नागपुर, दिल्ली, मुंबई, रूड़की और कोलकाता।

इन कंपनियों पर दी गई थी दबिश सूर्यवंशी की मुख्य कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लि., इनके अलावा सूर्यवंशी मिनरल्स प्रालि, डिबीएल्स नेडियल मोडासा टोल वे लि., डिबीएल्स सरदारपुर, बदनावर टोल वे लि., डिबीएल्स सिलवानी टोल वे लि., कैमोर आयरन ओर लि., शिवम अस्पताल भोपाल, स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाजी व अन्य।

डॉ. सुधीर शर्मा की कंपनियों एसआर फेरो अलॉयज लि., श्याम रिफ्रेक्टरी लि., एसआर सिरामिक एंड रिफ्रेटिक लि.,एससिंह एंड कंपनी प्रालि., शिवालिक मिनरल्स, जय मिनरल्स प्रालि, संगीता मिनरल्स प्रालि, ऑर्चिड बॉयोटेक प्रालि., उत्तम एग्रो लि., विद्या निकेतन समिति, वीएनएस कालेज, चाणक्य कॉलेज। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!