मंत्री ने कहा: 95 हजार किलोमीटर सड़कें बनवाईं

0

अपना सवाल: सलामत कितनी है ये भी तो बताइए

भोपाल। प्रदेश में लगभग 95 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण, सुधार, उन्नयन किया गया है। यह बात लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह ने कही, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इन 95 हजार किलोमीटर सड़कों में आज की तारीख में सलामत कितनी हैं।

मंत्री श्री सिंह आज पुल बोगदा से भोपाल टॉकीज चौराहा और भोपाल टॉकीज से करोंद रेलवे क्रासिंग तक के मार्ग को मजबूत बनाने एवं चौड़ा करने के कार्य का भूमि-पूजन कर रहे थे।

श्री नागेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में अधोसंरचना का विकास और कल्याणकारी योजना के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ पहुँचाया गया है। वर्ष 2003 और 2013 की स्थिति में प्रदेश का विकास स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि 55 हजार गाँव को सड़क से जोड़ने का कार्य अभी भी जारी है। श्री सिंह ने कहा कि जहाँ केन्द्र सरकार प्रतिदिन 4 किलोमीटर सड़क बना रही है, वहीं राज्य सरकार 15 किलोमीटर सड़क का प्रतिदिन निर्माण करवा रही है।

विधायक श्री ध्रुवनारायण सिंह ने कहा कि पुल बोगदा से ऐशबाग, पुल पातरा, भारत टॉकीज, अल्पना तिराहे से हमीदिया रोड होते हुए बस स्टेण्ड, भोपाल टॉकीज तक सड़क को मजबूत बनाने और चौड़ा करने का कार्य स्वीकृत किया गया है। पुराने भोपाल के साथ-साथ नये भोपाल को भी रेलवे स्टेशन एवं पुराने बस स्टेण्ड से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग के बन जाने से बरखेड़ी, जहाँगीराबाद, जिंसी, तलैया, बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा एवं आसपास के क्षेत्र के रहवासियों को सुविधा मिलेगी।

प्रमुख अभियंता श्री अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि पुल बोगदा से भोपाल टॉकीज चौराहा 4.20 किलोमीटर और भोपाल टॉकीज चौराहे से करोंद रेलवे क्रासिंग तक 2.50 किलोमीटर कुल 6.70 किलोमीटर पर कार्य किया जायेगा। सड़क की चौड़ाई औसतन 15 मीटर है। इस कार्य में कुल 11 पुल-पुलियों का निर्माण प्रस्तावित है। पुल बोगदा से भारत टॉकीज चौराहे तक और संगम तिराहे से अल्पना टॉकीज तक लगभग 2 किलोमीटर लम्बाई पर सीमेंट-कांक्रीट कार्य किया जायेगा। भोपाल टॉकीज चौराहे से करोंद रेलवे क्रासिंग तक सीमेंट-कांक्रीट से 2.50 किलोमीटर लम्बाई में चौड़ा करने का कार्य होगा। भारत टॉकीज चौराहे से संगम तिराहे और अल्पना टॉकीज से भोपाल टॉकीज चौराहे तक लगभग 2.20 किलोमीटर लम्बाई पर डामर का कार्य होगा।

कुल मिलाकर एक मंत्री, पराई पत्नियों ने संबंध रखने वाले एक भाजपा विधायक और एक अधिकारी ने मिलकर यह जताने का प्रयास किया मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल फैला हुआ है, निश्चित रूप से यह प्रशंसा के योग्य है परंतु कुछ सवाल है। जिनके जवाब शायद वो देना भूल गए या लोग पूछना भूल गए।

  • सवाल यह है कि इन 95 हजार किलोमीटर सड़कों में आज की तारीख में सलामत सड़कों की लम्बाई कितनी है।
  • कितने किलोमीटर सड़कें ऐसी हैं जिन्हें 2003 से लेकर 13 ​तक कई बार बना दिया गया और वो आज भी गड्मगड्डा है।
  • सवाल यह भी है कि सड़कों की गारंटी ठेकेदारों से क्यों नहीं ली जा रही, और क्यों ऐसी सड़कें बनाई जा रहीं हैं जो बनते ही उखड़ना शुरू हो जातीं हैं।
  • सड़कों की गुणवत्ता जांचने के लिए पीडब्ल्यूडी के अलावा किसी विभाग की विशेष टीम का गठन किया गया और कितने किलोमीटर की सड़कों को अगले पांच साल के लिए मजबूत प्रमाणित किया गया।
  • आखरी सवाल यह कि काली सड़कों का काला कारोबार और आमजनता की आखों में धूल झोंकने की आंकड़ेबाजी आखिर कब तक चलती रहेगी मध्यप्रदेश में।
  • एक अतिरिक्त सवाल यह भी कि कांग्रेस के नेताओं को क्यों नहीं दिखतीं मध्यप्रदेश की उखड़ी हुई सड़कें।
जवाब सिर्फ एक: यह एक ऐसा कारोबार है जिसमें भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे का विरोध नहीं करते। इस मसले पर 2003 से ही दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच एक अपवित्र लेकिन सबसे मजबूत गठबंधन जो बना हुआ है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!