भोपाल। अतिथि शिक्षको ने माननीय मुख्यमंत्री से समय -समय पर अपनी नियमित करने की बात रखी और अटल ज्योति योजना का शुभारम्भ करने हर जिले में आए, सीएम साहब से सभी जिले के अतिथि शिक्षको ने नियमित करने की बात रखी तब माननीय मुख्यमंत्री जी ने मौखिक रूप से कहा की आपको पात्रता परीक्षा में बोनस अंक देकर लिया जाएगा।
लगातार अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष, पदेन सदस्य से समय -समय पर वार्तालाप होती रही तारीख पर तारीख मिलती गई आखिर अतिथि शिक्षको को 2 2 जुलाई गुरुपूर्णिमा के दिन उज्जैन में घोषणा करने का पूरा भरोसा दिया गया था, किन्तु उस दिन भी उन्हें धोखा मिला।
सभी अतिथि शिक्षको ने मन बना लिया है की 22 जुलाई सरकार की थी और 10 दिन का अल्टीमेटम देने के बाद 6 अगस्त से क्रमिक अनशन संभागवार, भोपाल में सुनिश्चित है । फिर भी सरकार नहीं जगी तो अतिथि शिक्षक संघ मांगेगा सरकार से सामूहिक आत्म हत्या के लिए अनुमति ,जो सरकार की नीव हिलाने के लिए बहुत होगा । सभी अतिथि तैयार रहे सरकार के खिलाफ बिगुल बज चुका है । हमारी माँगो के सिवाय अब सरकार से कोई समझोता नहीं होगा।