चंदवासा। मंदसौर जिले मे पंचायत सहायक सचिवो को वेतन नही मिला पंचायत सहायक सचिव श्री गोविन्द मेहर गोपालपुरा ने बताया कि हमे फरवरी महा से अभी तक वेतन नही मिला और जुलाई माह भी बित गया हे।
मगर हमारे वेतन का कोई अता-पता नही हे! न जाने कब मिलेगा हमे वेतन यह परेशानी मंदसौर जिले के सभी पंचायत सहायक सचिवो की हे! वेतन 6 माह से अटका हुआ हे! प्रशासन ईस और अपना ध्यान केन्द्रित कर पंचायत सहायक सचिवो की समस्या का समाधान करे ताकी इनका लम्बे समय से अटका हुआ वेतन जल्द ही मिल जाये