भोपाल। मध्यप्रदेश में बालाघाट के भिंडी गांव के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद कम से कम 35 छात्र बीमार हो गए। इन्हें खाने में पोहा दिया गया था।
खाते ही बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की। कुछ ही देर में इन्हें उल्टियां आने लगीं। सभी छात्रों की उम्र पांच से 10 साल के बीच है। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने सभी छात्रों की हालत खतरे से बाहर बताई है। खाने का सैंपल जांच के लिए भेजा है।