चुनाव आयोग के टेलेंट सर्च में देवास कलेक्टर नंबर 1

भोपाल। प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये चुनाव आयोग ने जिले भर के कलेक्टरों की एक बैठक कर प्रशिक्षण के दौरान एक प्रपत्र भरवाया । जिसे जांचा गया इस आधार पर 38 जिलों के कलेक्टरों की परीक्षा में देवास कलेक्टर प्रथम रहे एवं अंतिम में 9 अंक लेकर दमोह जिले के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह का नाम है।


वहीं अनूपपुर जिला 21 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। इसके साथ चार जिले और हैं।
30 अंक लेकर देवास कलेक्टर प्रथम स्थान पर हैं।  दूसरे स्थान पर 26 अंक लेकर तीन जिले इंदौर, श्योपुर, सिवनी, तीसरे स्थान पर 25 अंक के साथ छतरपुर और बड़वानी, चौथे में बालघाट, शहडोल, होशंगाबाद, पांचवें स्थान पर सीधी, बैतूल, शिवपुरी, छठे स्थान पर उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, सातवें स्थान पर अनूपपुर, खण्डवा, झाबुआ एवं मण्डला, आठवें स्थान पर सात जिलों में भोपाल, कटनी, रीवा, रायसेन, ग्वालियर, धार एवं बुरहानपुर, नौवें स्थान पर रतलाम, जबलपुर, सिंगरौली, विदिशा, सतना, दसवें स्थान पर सीहोर, ग्यारवें स्थान पर पन्ना, बारवें में अलीराजपुर, तेरहवें में हरदा, नरसिंहपुर, चौदहवें स्थान पर सागर, उमरिया एवं अंतिम में दमोह जिले के कलेक्टर 9 अंक लेकर हैं।

चुनाव आयोग ने चुनाव के बेहतर संचालन के लिये पहली बार अधिकारियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण में यह प्रपत्र भरवाया है। इसके बाद इन प्रपत्रों को जांच कर इसमें अंक दिये गये। इस संबंध में कलेक्टर अनूपपुर ने कहा कि आयोग ने पहली बार इस तरह का प्रशिक्षण दिया है।

इसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं। इस प्रशिक्षण से  बेहतर प्रबंधन होगा और चुनव के समय हम और भी अच्छा करेंगे ताकि सुचारू रूप से चुनाव हो सके।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!