irctc.co.in से ई टिकिट बुक कराने से पहले जरा ध्यान दें

इंदौर। एजेंटों से रेलवे के ई-टिकट बनवाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी को लेकर रेलवे ने यात्रियों के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा है कि यदि कोई ई-टिकट किसी एजेंट आउटलेट द्वारा सुबह 8 से 12 बजे के बीच जारी किया गया हो तो उन्हें न खरीदें। ऐसा इसलिए क्योंकि वेबसाइट www. irctc.co.in  सुबह 8 से 12 बजे तक केवल व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए ही खुली रहती है।

रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार ई-टिकट पर सर्विस चार्ज प्रति टिकट पर देय होता है न कि यात्रा करने वालों की संख्या पर। एसी श्रेणी में प्रत्येक ई-टिकट के लिए आईआरसीटीसी और एजेंट का 20-20 रुपए सर्विस चार्ज (कुल 40 रुपए) तय है। वहीं, स्लीपर और कुर्सीयान पर 10 रुपए आईआरसीटीसी का और 10 रुपए एजेंट का सर्विस चार्ज (कुल 20 रुपए) तय है। यदि एजेंट इससे ज्यादा रुपए मांगे तो यात्री 011-23745962, 011-39340000 पर शिकायत कर सकते हैं। या फिर agentcomplaint@irctc.co.in, care@irctc.co.in पर ईमेल से भी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा एजेंटों को टिकट प्रिंटिंग या कैंसिलेशन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क देय नहीं है।

एजेंट से ई-टिकट खरीदते समय यह सावधानी बरतें
  • : टिकट बनवाते समय यात्री यह जांच लें कि उनका मोबाइल नंबर सही फीड किया है या नहीं।
  • : बुकिंग कंफर्म होने पर इसी मोबाइल पर एसएमएस आएगा। इसमें किराया और सर्विस चार्ज सहित बुकिंग का विवरण रहेगा। यात्रा के दौरान यह एसएमएस दिखाया जा सकता है, प्रिंट की आवश्यकता नहीं है।
  • : बुकिंग और कैंसिलेशन पर ई-टिकट एजेंट से रसीद जरूर लें।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!