रतलाम। दुष्कर्म पीडि़त एक नाबालिग के गर्भपात की अनुमति उसकी मां ने कलेक्टर राजीव दुबे से मांगी है। मंगलवार को जनसुनवाई में नाबालिग की मां ने कलेक्टर को आवेदन दिया। इसमें कहा कि पुत्री का गर्भपात कराकर, मदद करें।
उसका कहना है अगर गर्भपात नहीं होता है तो बेटी व परिजन के पास मरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं रहेगा। कलेक्टर ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गवली मोहल्ले की 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दिसंबर 2012 में ज्यादती हुई थी। घटना के वक्त लड़की मराठों का वास में रहती थी। वह पड़ोस की आंटी लक्ष्मीबाई व भाभी पूजा के यहां टीवी देखने गई थी। यहां इनके रिश्तेदार मन्नालाल पाटीदार ने ज्यादती की थी।
लड़की ने धमकी के कारण किसी को नहीं बताया। जब उसे गर्भ ठहर गया तो घटना उजागर हुई। ज्यादती की रिपोर्ट 6 मई 2013 को माणकचौक थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी मन्नालाल पाटीदार, लक्ष्मीबाई पत्नी गोपालदास बैरागी व पूजा पति संजय बैरागी के खिलाफ प्रकरण दर्ज जेल भेज दिया है।