भोपाल। विदिशा में पिछले दिनों मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह सम्मेलन में मारपीट का शिकार हुए कन्या के पिता की अंतत: अस्पताल में मौत हो गई।
सनद रहे कि विवाह के बाद कन्या के पिता जब दहेज का सामान उठा रहे थे तभी ससुराल पक्ष के कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया और उन्होंने वहीं पर बाबूलाल की जमकर पिटाई लगा डाली। इस विवाद के दौरान दुल्हन प्रियंका ने भी दूल्हे के गाल पर तमाचा जड़ डाला था जो सर्वाधिक चर्चा का विषय भी रहा।
परंतु गंभीर विषय यह था कि एक सरकारी सार्वजनिक आयोजन में एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई होती रही और वहां सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं थे। ये हालात उस लोकसभा क्षेत्र के हैं जहां से सुषमा स्वराज संसद सदस्य हैं और शिवराज सिंह भी सांसद हुआ करते थे।
पिटाई इतनी बेरहमी से की गई थी कि अंतत: अस्पताल में इलाज के दौरान बाबूलाल की मौत हो गई। अब मामले को रफादफा करने के लिए बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्टअटैक के कारण हुई है।