बेटी के जन्म से परेशान मॉं ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

भोपाल। इन्दौर में बेटी को जन्म देने के बाद तमाम तरह की परेशानियों से जा घिरी एक मॉं ने अंतत: ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। उसकी सिरकटी लाश रेल की पटरियों पर पड़ी मिली।

रेलवे थाने के प्रभारी टीआई एस.एस. भदौरिया ने बताया सुबह सात बजे प्लेटफॉर्म पांच पर रेलवे ट्रैक पर एक महिला की लाश मिली। उसकी गर्दन ट्रेन से कट गई थी। शाम को परिजन थाने पहुंचे तो उसकी शिनाख्त ललिता पति अमित साहू (25) निवासी न्यू दुर्गानगर के रूप में हुई।

आरोप है कि बेटी को जन्म देने के बाद से ही ससुराल में उसे परेशान किया जा रहा था और अंतत: उसने आत्महत्या कर ली इधर मृतका के पति ने बताया 2 मई को ललिता ने बेटी को जन्म दिया था। मंगलवार रात 12.30 बजे तक वे बात कर सो गए थे। छह बजे के लगभग ललिता चुपके से गेट खोलकर चली गई। आसपास के लोगों ने उसे भागते देखा था। किसी को समझ नहीं आ रहा कि उसने ऐसा क्यों किया। यह भी पता नहीं चल रहा है कि उसने खुदकुशी की या हादसा हुआ।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!