भोपाल। खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन भोपाल में फार्महाउस बनाने जा रहे हैं। भोपाल के दामाद बच्चन ने यहां पहले से ही दो फ्लेट खरीद रखे हैं, अब एक नया फार्महाउस भी खरीद लिया।
सूत्रों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को भोपाल शहर हमेशा से पसंद है। इसलिए जब भी 'सत्याग्रह' की शूटिंग से उन्हें थोड़ा टाइम मिलता, तो वह निकल पड़ते घूमने के लिए। इसी दौरान उनको यहां एक- दो प्रॉपर्टी पसंद आ गईं।
वैसे, आपको बता दें कि भोपाल से बिग बी का काफी मजबूत कनेक्शन है। आखिर उनकी वाइफ जया बच्चन की मां इंदिरा यहीं पर जो रहती हैं। इसलिए भोपाल बिग बी की ससुराल भी है। हालांकि, उनके यहां पर पहले से ही दो फ्लैट और कुछ जमीन हैं लेकिन इस बार बिग बी ने सिटी से थोड़ा अलग जाकर प्रॉपर्टी खरीदी है।
सूत्रों के मुताबिक, बिग बी को भोपाल की हरियाली बेहद पसंद है। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद एक दिन खासतौर पर यहां रुककर नई प्रॉपर्टी खरीदी। अमिताभ के एक नजदीकी सूत्र की मानें, तो उनकी फैमिली को भोपाल बेहद पसंद है। इसलिए उन्होंने यहां पर एक और प्रॉपर्टी खरीदी है।
हम तो कहेंगे, बहुत खूब। अपने भोपाल की पहचान में एक और निशान जुड़ गया। वही भोपाल जहां 'बिग बी' का फार्महाउस है।