भोपाल। मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए छपा बिहार से शुरू हुई हस्ताक्षर यात्रा ने उत्तरप्रदेश के अंतिम पड़ाव से मध्यप्रदेश की ओर रवानगी डाल दी है। शीघ्र ही वो मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में दिखाई देगी।
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए छपरा बिहार से चला हस्ताक्षर अभियान यात्रा रविवार को उत्तरप्रदेश के ड्रमण्डगंज (मीरजापुर) पहुंची। आमजन ने यात्रा को लेकर काफी उत्सुकता दिखाई। हस्ताक्षर किए। कहा कि मोदी प्रधानमंत्री के योग्य हैं। उन्हीं के हाथों देश की बागडोर सुरक्षित रह सकती है।
इसके बाद मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गया। यात्रा के मुखिया बृज किशोर पांडेय ने बताया कि नरेंद्र मोदी सर्वमान्य प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं। उनको प्रधानमंत्री बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान यात्रा बिहार के छपरा से 22 अप्रैल को चली थी।