भोपाल। सामान्यत: डाकू कभी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को तंग नहीं करते परंतु मध्यप्रदेश में इन दिनों रेप और गैंगरेप के नित नए उदाहरण सामने आ रहे हैं। अब टीकमगढ़ के जंगलों में डाकुओं ने नाबालिग आदिवासी बालिका से हथियारों की नौक पर गैंगरेप किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां के मडोर गांव के जंगल में शनिवार को अपने एक रिश्तेदार के साथ 10 वर्षीय आदिवासी बालिका लकडियां बीनने गई थी। इसी दौरान वहां 10 हथियारबंद बदमाशों में से 3 ने बालिका के रिश्तेदार को बंधक बनाने के बाद बालिका के साथ गैंगरेप किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में बालिका को जंगल से बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।