भाजपा की प्रदेश चुनाव अभियान समिति सहित शेष सभी समितियां घोषित

0
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने आज प्रदेश चुनाव अभियान समिति, अनुशासन समिति, समन्वय समिति, वित्त समिति एवं घोषणा पत्र समिति  की घोषणा की है।

प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक श्री शिवराज सिंह चौहान एवं समिति में श्री कैलाष जोशी, श्री सुन्दरलाल पटवा, श्री लक्ष्मीनारायण पाण्डे, श्री विक्रम वर्मा, श्री सत्यनारायण जटिया, श्री बाबुलाल गौर, श्री प्रभात झा, श्रीमती सुमित्रा महाजन, श्री कैलाष सारंग, श्री कप्तानसिंह सोलंकी, श्री कृष्णमुरारी मोघे, श्री तनवीर अहमद, श्री मेघराज जैन, श्री माखनसिंह, श्री भगवत शरण माथुर, श्रीमती जयश्री बनर्जी, श्री अनिल माधव दवे, श्री रधुनन्दन शर्मा, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, श्री प्रहलाद पटेल, श्री रविनंदन सिंह, श्री मोती कष्यप, श्री नागेन्द्र सिंह, श्री उमाशंकर गुप्ता, सुश्री कुसुम महदेले, श्री नन्दकुमार सिंह चैहान, श्री दलपत सिंह परस्ते, श्री कैलाष विजयवर्गीय, श्री भूपेन्द्र सिंह, डा. रामकृष्ण कुसमारिया, श्रीमती रंजना बघेल, श्री अजय विष्नोई, श्री चन्द्रकांत गुप्ता, श्री अजयप्रताप सिंह, श्री दिलिप सिंह भूरिया, डा. गौरीशंकर शेजवार, श्री गोपाल भार्गव, श्री अरविन्द मेनन, श्री जयन्त मलैया, श्री गौरीशंकर विसेन, श्री अनुप मिश्रा, श्री नरोत्तम मिश्रा, श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, श्री सत्यनारायण सत्तन, श्री हिम्मत कोठारी, श्री राकेश सिंह, श्रीमती माया सिंह, श्री विनोद गोंटिया, श्री लालसिंह आर्य सदस्य बनाया गया है।

समन्वय समिति श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री शिवराज सिंह चौहान, श्री अरविन्द मेनन, श्री केलाश जोशी, श्री सुन्दरलाल पटवा, श्री जगन्नाथ सिंह, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री जयंत मलैया है।

वित्त समिति में श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, श्री केलाश जोषी, श्री चेतन कश्यप, श्री नन्दकुमार सिंह चौहान, श्री विवेक शेजवलकर है। अनुशासन समिति में संयोजक श्री लल्लू सिंह, सदस्यों में श्री केशव पाण्डे, श्री अवधेश सिंह कुशवाह, श्री मांगेराम गुप्ता है।

घोषणा पत्र समिति के संयोजक श्री विक्रम वर्मा सचिव श्री राकेश सिंह, सदस्यों में श्रीमती सुमित्रा महाजन, डा. गौरीशंकर शेजवार, श्री प्रभात झा, श्री बाबुलाल जैन, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, डा. रामकृष्ण कुसमारिया, श्री गोपाल भार्गव, श्री जगदीश देवडा, श्री नरोत्तम मिश्रा, श्री जगन्नाथ सिंह, श्रीमती अर्चना चिटनीस, श्री गणेश सिंह, श्री केलाश सोनी, श्री बाबू सिंह रधुवंशी, श्री लक्ष्मीनारायण यादव, श्री दिलीप सिंह भूरिया, श्रीमती रंजना बघेल, श्री राज चढ्ढा, श्री गोविन्द मालू, श्री अरविन्द मेनन, श्री रविनन्दन सिंह, श्री विजेश लूनावत है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!