लवकुश नगर अनुविभाग अन्तर्गत लूट की वारदातों में पिछले दो माह में ग्राफ बढ रहा है। विगत एक माह में ही लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाएँ हो चुकी हैं। इसी कड़ी में शनिवार सुबह गौरिहार जा रहे दो व्यापारी भाइयों से दो मोटर साइकिलों में सवार चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने साढ़े साथ लाख लाख रुपये लूट लिए .घटना की रिपोर्ट लवकुश नगर थाने में दर्ज करा दी गई है।
गौरिहार साप्ताहिक बाजार से गल्ला खरीद करने जा रहे गल्ला व्यापारी राजेंद्र गुप्ता और उनके भाई रामचंद्र गुप्ता निवासी अँधियारीबारी हाल निवासी लवकुश नगर हर हफ़्ते की तरह शनिवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार के लिए गुढा तिराहा चंदला रोड, लवकुश नगर के पास स्थित जब अपने घर से निकले तो उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं थी की कोई उनका पीछा कर रहा है.
जैसे ही वे गौरिहार तिराहा से कुछ दूर ही निकले थे कि उनका पीछा कर रहे चार अज्ञात नकाबपोश मोटर साइकिल सवारों ने व्यापारी की टाटा 407 UP95-B2483 को ओवर टेक किया. गाड़ी को ओवरटेक कर टाटा पर दो गोलियाँ चलाईं .जिसमे से एक गोली गाड़ी के डेशबोर्ड में तथा दूसरी गोली गाड़ी के वायपर के बीच से होती हुई निकली. इन गोलियों से कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन व्यापारी सहित वहां में बैठे सभी लोग दहसत में आ गए. इनमे से एक अन्य बदमाश ने दो हवाई फायर भी किये.
गौरिहार तिराहा के आगे पटना-खोडा रोड पर सुबह लगभग 7:30 बजे हुई इस घटना से टाटा 407 में बैठे अन्य लोग अचानक हुयी इस फायरिंग से घबडा गए .कोई कुछ समझ पाता इससे पहले दो बदमाशों ने व्यापारी रामचंद्र गुप्ता के पास रुपयों से भरा बैग छुड़ा लिया .साथ ही नोकिया मोबाईल और टाटा 407 की चाबी भी साथ ले गए . इस समय वाहन में बैठे अन्य लोगों में से किसी ने भी बदमाशों से भिड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई .घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बरहा तिराहा से चुरयारी होते हुए रामपुर घाट की ऒर कच्ची रास्तों से निकलकर उत्तरप्रदेश भाग खड़े हुए .घटना की खबर मिलते ही लवकुश नगर ,बारीगढ,गौरिहार और चंदला पुलिस घटना स्थल पहुँच गयी थी. लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हो गए.
व्यापारी संघ अध्यक्ष अमरचंद जैन के अनुसार लूट की घटनाओं में पिछले कुछ वर्षों में वृद्धी हुयी है .जिनमे से रामकृपाल पटेल,गोपी चंद जैन के साथ ही अन्य व्यापारियों के साथ इसी तरह की लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है .जिसका प्रमुख कारण गौरिहार और बारिगढ़ में बड़े रास्ट्रीयकृत बैंकों का न होना है. जिसके कारन व्यापारियों को बड़ी रकम अपने साथ ले जाना पड़ती है . जिसका फायदा अपराधी उठाते है .
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी बी के सूर्यवंशी ने भी घटना स्थल जा कर जायजा लिया .लवकुश नगर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल से दो 315 बोर के तीन कारतूस मिले है जिनमे से दो खाली कारतूस और एक मिस्ड कारतूस मिले है जो की सम्भवतया फ़ायरिंग के दौरान गिरे हो.