तामिया। कोयलांचल क्षेत्र परासिया के पत्रकार सुभाष पाल पर हुये हमले और उसके जिम्मेदार दोषियो पर कार्यवाही को लेकर विरोध के स्वर मुखर होते जा रहे हैं। मंगलवार को तामिया में पत्रकारो ने स्थानीय तहसीलदार और नगर निरीक्षक को ज्ञापन सौपकर दोषियो पर कडी कार्यवाही करने की मांग की।
तामिया प्रेस क्लब ने बीते चार मई पत्रकार सुभाष पाल पर भीमसेन घाटी मे रात्रि में असामाजिक तत्वो द्वारा किये गये हमले की घोर निंदा करते हुये अज्ञात हमलावरो पर कडी कार्यावाही की मांग की।
कोयलांचल क्षेत्र परासिया मे सत्तापक्ष के संरक्षण में कोल माफियायो के हौंसले बुलंद है पत्रकार पर हुये हमले के पीछे कोयले की क्रासिंग कर अवैध परिवहन के खिलाफ समाचार प्रकाशित करना हैं वही तामिया क्षेत्र में ग्राम साजकुहीएलिंगा रोडएजामई रोड स्थित गारादेही में भी कोयले की क्रासिंग होती रही हैं।
तामिया प्रेस क्लब ने कोयले की क्रासिंग कर अवैध परिवहन से जुडे माफियायों को जांच के दायरे में लाकर पत्रकार के खिलाफ हमला करने वाले दोषीयो पर कडी कार्यवाही की मांग करते हुये जिला कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक के नाम ज्ञापन स्थानीय तहसीलदार रमेशचंद्र कौल रावत टीआई मुकेश तिवारी को दिया इस अवसर पर पत्रकार नितिन दत्ता, भुपेंद्र सिंग बाबा ठाकुर दिनेश मालवीय, राजा खान, विजय शिवहरे, संतोष डेहरिया, धर्मेंद्र वासनिक, राजा गुप्ता, योगेश तिवारी दुर्गेश सलामे, विश्वनाथ सोनी, चंद्रशेखर श्रीवास, प्रकाश सोनी, संजय चौबे, फिरोज खान मौजुद थे।
