मंडला। गत दिवस जिलास्तरीय विभागीय परामर्शदात्री की बैठक का आयोजन सहायक आयुक्त कार्यालय में सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक संचालक श्री उद्दे सहित अनेक बी.ई.ओ. व कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित था। अध्यापकों एवं संविदा शिक्षकों का प्रतिनिधित्व राज्य अध्यापक संघ म.प्र. के जिलाध्यक्ष डी.के.सिंगौर व सचिव रवीन्द्र चैरसिया ने किया।
संघ ने सहायक आयुक्त के समक्ष अध्यापकों की समस्यायों बाबद् 8 सूत्रीय एजेण्डा रखा जिसमें अध्यापक संवर्ग की 2013 की वरिष्ठता सूची जिसमें संविदा शिक्षक से बने अध्यापकों को नियुक्ति दिनांक से लाभ, अध्यापक संवर्ग की पदोन्नति, बिछिया सहित अन्य ब्लाक में अध्यापकों को क्रमोन्नति का लाभ, क्रमोन्नति पर वेतन निर्धारण और उसका एरियर्स, बिछिया नैनपुर सहित अन्य ब्लाक में संविदा शिक्षकों की अध्यापक संवर्ग में नियुक्ति व उनका वेतन निर्धारण और एरियर्स का भुगतान, अप्रशिक्षित संविदा शिक्षकों को 15 प्रतिशत संविदा राशि की वृद्वि, अशंदायी कटौती का पंजी संधारण, अनेक अध्यापकों को प्रानॅ किट नही मिलना, अप्रैल 2013 से संशोधित वेतनमान के निर्धारण पर मार्गदर्शन, कम्प्यूटर का काम कर रहे शिक्षक व अध्यापकों को अतिरिक्त मानदेय दिये जाने जैसे बिन्दु शामिल रहे।
सहायक आयुक्त ने अध्यापकों की सभी समस्यायों को बिन्दुवार सुना एवं उनके निराकरण हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये जो अधिकारी उपस्थित नहीं थे उन्हैं मौके पर ही फोन द्वारा निर्देश दिये। अध्यापकों की वरिष्ठता सूची व पदोन्नति को पूर्ण प्राथमिकता देते हुये अविलम्ब कार्यवाही के निर्देश दिये।
कम्प्यूटर आपरेटर को मानदेय दिये जाने वाले बिन्दु को छोड़कर शेष सभी बिन्दुओं पर एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही कर सम्बधित अधिकारी से पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। अप्रैल माह की वेतनवृद्वि लगाकर वेतन निर्धारण करने का तत्काल आदेश भी जारी कर दिया गया। संघ ने सहायक आयुक्त की कार्यप्रणाली पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये समस्यायों के निराकरण पर पूर्ण भरोसा जताया है।