भोपाल। अब तक संगठन स्तर पर नेताओं की सुपर पॉलिटिक्स करते रहने वाले अमरदीप मौर्य अब पब्लिक पॉलिटिक्स का हिस्सा बनेंगे। वो मध्यप्रदेश में 'बेशर्म सप्ताह' मनाने जा रहे हैं। उन्होंने इसमें केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार को टारगेट किया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने बताया कि केन्द्र में कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के मंत्रियों और प्रधानमंत्री की टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, कोलगेट आवंटन में भ्रष्टाचार में संलिप्तता और भ्रष्टाचरण ही केन्द्र सरकार के चाल चलन की सनद बन चुका है। केन्द्र की यूपीए सरकार के मंत्रियों और प्रधानमंत्री के खिलाफ 'बेशर्म सप्ताह' आयोजित कर घोटालों को जनता में बेनकाब किया जायेगा।
अमरदीप मौर्य ने प्रदेश के सभी 55 संगठनात्मक जिलों को परिपत्र जारी कर बेशर्म सप्ताह के अंतर्गत 7 मई से 15 मई तक जिलों में सभाएं करने और केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार को बेनकाब करने का आग्रह किया है। बेशर्म सप्ताह के अंतर्गत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिलों में सभाएं, मौन जुलूस, प्रतीकात्मक भीख मांगने, केन्द्रीय मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर पुतला दहन, हस्ताक्षर अभियान, धरना प्रदर्शन, भ्रष्टाचार की शव यात्रा और घोटालेबाजों की बारात आयोजित कर केन्द्र सरकार के घोटाले को जनता की अदालत में ले जायेंगे।
कुल मिलाकर मुद्दा तो उठाया जा रहा है परंतु मध्यप्रदेश में सरकार भाजपा की है और सवाल उस पर भी उठ सकते हैं। मौर्य ने इस आयोजन की घोषणा के साथ ही युवक कांग्रेस को एक मौका दे दिया है कि वो भी इन्ही तारीखों में शिवराज सरकार के खिलाफ 'बेशर्म सप्ताह' मनाकर मौर्य को ही शर्मशार कर दे परंतु यह तभी संभव है जब युवक कांग्रेस के नेता भरी गर्मी में घरों से निकलने की हिम्मत करें और इतनी हिम्मत कम से कम अपनी कांग्रेस के नेताओं में तो नहीं है।