भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में राजभवन के पास एक किशोरी का अपहरण कर मैजिक वाहन में उससे ज्यादती की कोशिश की गई। इस वारदात में मैजिक चालक के साथ दो युवक भी शामिल हैं जो पहले से ही मैजिक में सवार थे और ऐसे ही किसी मौके की फिराक में थे।
एएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी रविवार को अपने एक रिश्तेदार के घर गई थी। देर शाम वह घर लौटने के लिए मैजिक वाहन में सवार हुई।
उसमें दो युवक पहले से सवार थे। आरोपी उसे लेकर मछली घर के पास छोटे तालाब के किनारे ले गए और वाहन रोककर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोपी नशे में थे, लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, इससे पहले ही किशोरी ने आरोपियों पर पत्थर फेंका और वहां से भाग निकली। घर पहुंचकर उसने परिजनों को पूरा वाकया बताया। इसके बाद वह थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।