भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जनसिंह वर्मा मानते हैं कि मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी भाजपा को जीत की हैट्रिक बनाने से रोकने का पूरा दम-खम रखती है। लेकिन सत्ता परिवर्तन की मौजूदा संभावनाओं को भुनाने के लिये कांग्रेस आलाकमान को ‘गणेश परिक्रमा’ और ‘कोटा-परमिट’ के आधार पर चुनावी टिकट बांटने की नीति बंद करनी होगी।
वर्मा ने कहा, ‘यदि हम मिशन 2013 के तहत विधानसभा चुनावों में कामयाबी हासिल करके प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं, तो हमें अपने दल में वैचारिक परिवर्तन करना पड़ेगा और गणेश परिक्रमा तथा कोटा.परमिट के आधार पर चुनावी टिकट बांटने की नीति बंद करनी होगी।’
उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘गणेश परिक्रमा’ की नीति से उनका मतलब उन कांग्रेस नेताओं को चुनावी टिकट दिये जाने से है, जो चुनावों के महज एक.दो महीने पहले पार्टी के बड़े नेताओं के आगे-पीछे घूमकर अचानक उनके चहेते बन जाते हैं।
देवास.शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘सूबे के अगले विधानसभा चुनावों में गणेश परिक्रमा की नीति नहीं दोहरायी जानी चाहिये।’ उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस आलाकमान से गुजारिश कर चुके हैं कि पार्टी में ‘कोटा-परमिट’ के आधार पर टिकट बांटने की नीति भी बंद होनी चाहिये।