दैनिक भास्कर के चेयरमैन अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष बने

जयपुर.अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के हाल ही अध्यक्ष बने पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता रामदास अग्रवाल ने संगठन की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी। दैनिक भास्कर ग्रुप के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल समेत 9 कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं।

अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज देश के राजस्व में 65 प्रतिशत का योगदान करता है, इसके बावजूद हर सरकार इस वर्ग का उत्पीड़न करती है। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अग्रवाल ने कार्यकारिणी में 4 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 4 महासचिव, 4 संयुक्त महासचिव और 1 कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है।

अग्रवाल ने बताया कि संगठन को जापान, हांगकांग, थाइलैंड, सिंगापुर, दुबई, नेपाल, अमेरिका और जर्मनी के वैश्य समाज का समर्थन मिला। साथ ही हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब के अध्यक्षों ने पत्र भेजकर सहमति जताई।

रैली को समर्थन : अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य महासम्मेलन की ओर से 28 अप्रैल को होने वाली रैली का अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पूरी तरह समर्थन करेगा।

सबसे ज्यादा सहयोग, फिर भी उपेक्षा, प्रताड़ना

अग्रवाल का कहना है कि समाज का व्यापारी वर्ग 16 प्रतिशत है, लेकिन देश के टैक्स का 65 प्रतिशत से ज्यादा देता है। अन्य वर्ग के व्यापारी उतना टैक्स नहीं देते, लेकिन सुविधाओं का लाभ सबसे ज्यादा उन्हें दिया जाता है। वैश्य समाज टैक्स के अलावा परमार्थ के लिए भी खुलकर खर्च करता है। इसके बावजूद शासन, प्रशासन, समाजकंटकों की ओर से उन पर अत्याचार होता है। सबसे ज्यादा उपेक्षित वर्ग है। केंद्र व राज्य सरकारों को इस वर्ग की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी तय करनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन वैश्य समाज ही नहीं किसी भी जाति के व्यापारियों पर होने वाले अत्याचारों का विरोध करेगा।

यह होगी कार्यकारिणी

कार्यकारी अध्यक्ष : भास्कर ग्रुप के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल, गोल्ड सूक ग्रुप के चेयरमैन सुरेंद्र गुप्ता, आंध्रप्रदेश सरकार में मंत्री टी.जी. वेंकटेश, माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सोनी, राना (अमेरिका) के पूर्व अध्यक्ष हरिदास कोटावाला, ज्वैलर (हांगकांग) अशोक मूंदड़ा, उद्योगपति (दुबई) अशोक कुमार गोयल, मुंबई प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष राकेश मेहता और खंडेलवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश बड़ाया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष : उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य राजेश अग्रवाल, एन.के. गुप्ता (नोएडा), अशोक अग्रवाल (गुड़गांव) व महेंद्र गुप्ता (उड़ीसा)।

महासचिव : आंध्रप्रदेश वैश्य महासम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष जी. राजामौली गुप्ता, मप्र के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्व महामंत्री बाबूराम गुप्ता व ज्वैलर (जर्मनी) रमेश मुल्तानी।

कोषाध्यक्ष : दामोदरदास मोदी (जयपुर)

संयुक्त महासचिव : आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस. अग्रवाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, संतोष मंगल (दिल्ली) व सतीश अग्रवाल (हैदराबाद)।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!