मध्यप्रदेश के 'गुड़िया' के लिए नागपुर के नेताओं की प्रार्थना, मांगी दुआएं

नागपुर: मध्यप्रदेश में बर्बर बलात्कार के बाद अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही पांच वर्ष की मासूम बच्ची की दुर्दशा से आह्त विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने मतभेद एक तरफ रखते हुए एक स्वर में उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की।

अबोध बच्ची से बलात्कार और नयी दिल्ली में पांच वर्ष की बच्ची के साथ वहशियाना व्यवहार की भत्र्सना करते हुए कांग्रेस, भाजपा, राकांपा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेताओं ने इस तरह की घटनाएं रोकने का प्रण लिया और कहा मानसिक रूप से बीमार लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

ये नेता कल शाम व्यस्त सीताबुल्दी इलाके में वैरायटी स्क्वेयर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक जमा हुए और उस मासूम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की, जिसकी हालत हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ रही है। मध्य प्रदेश के सीवनी जिले में गणसौर कस्बे की इस बच्ची के साथ 17 अप्रैल को फीरोज खान ने कथित रूप से बलात्कार किया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में नगर कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव और नगर सांसद विलास मुत्तमवार, पूर्व भाजपा सांसद बनवारीलाल पुरोहित, विधायक कृष्ण खोपडे और विलास कुंभरे (दोनों भाजपा), अजय पाटिल (राकांपा), हेमंत गडकरी (एमएनएस), शेखर सावरबंधे (शिवसेना) और अन्य शामिल हैं।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!