भोपाल। खबर मिल रही है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समान वेतन एवं संविलियन की मांग कर रहे मध्यप्रदेश के अध्यापकों के प्रतिनिधि मंडल को 29 अप्रैल को बुलाया है।
अध्यापक संवर्ग के प्रतिनिधि मंडल ने बटियागढ़ में आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शिक्षा विभाग में संविलियन एवं छठवें वेतनमान की मांग की गई है। श्री चौहान ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर दुबे सहित प्रतिनिधिमंडल को 29 अप्रैल को चर्चा के लिए भोपाल बुलाया है।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, अतुल सिंघई, सुरेंद्र ठाकुर, अखिलेश तिवारी, केशव सिंह, संतोष विश्वकर्मा, ब्रजेश, कैलाश गौतम, गोकल चौरसिया, रामगोपाल सिंह मौजूद थे। इसके अलावा प्रेमनगर के किसानों ने बिजली की समस्या और मुख्यमंत्री के जाने के बाद ही गांव में ट्रांसफॉर्मर रखा गया।