पचमढ़ी। सतपुड़ा के घने जंगल के बीच घाटियों की तराई में बसे आदिवासी ग्राम नादिया में एक आदिवासी महिला के साथ मारपीट और उसे पेशाब पिलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
45 वर्षीय आदिवासी बिसतरिया बाई पति स्व. जतनसिंह मवासी का आरोप है कि उसके साथ यह घटना चार गांव के लोगों की मौजूदगी में हुई। गंजन और अंजन सिंह ने मिलकर एक गिलास में पेशाब पिलाई और मेरे को बहुत मारा इन लोगों का कहना था कि मैं गांव में जादू टोना करती हॅू। इस पर चार गांव के लोग इक्कठा हुए थे जिन्होंने नादिया चौक पर बैठकर इस घटना को अंजाम दिया।
यह घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है। महिला ने बताया कि वह बेहोश हो गई थी उससे चलते भी नहीं बन रहा था वहां के एक युवक ने उसे कंधे पर डालकर जैसे-तैसे मटकुली उसके रिश्तेदार बिसराम कहार के यहां पहुचाया और आज पचमढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी गिरीश खरे ने बताया कि हमने मामला पंजीबध्द कर लिया है और इसकी विवेचना कर रहे है। बताया गया है कि महिला के साथ-साथ उसके बेटे की भी पिटाई की है।