भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में वर्ग 2 के लिए जारी ताजा विज्ञापन में हिन्दी विषय के लिए कोई पोस्ट रिक्त नहीं बताई गई है, जबकि परीक्षाओं में हिन्दी विषय था एवं पूरे प्रदेश में करीब 10 हजार अभ्यर्थी मेरिटी सूची में मौजूद थे। आज जारी विज्ञापन के बाद प्रदेश भर के अभ्यर्थी लामबंद होना शुरू हो गए हैं। अगले दो दिनों में इस मामले को लेकर हंगामा होने की संभावना है।
भोपालसमाचार.कॉम को मिली जानकारी के अनुसार संविदा शिक्षक वर्ग 2 भर्ती परीक्षा के समय हिन्दी विषय के लिए भी परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं। इसमें करीब 10 हजार अभ्यर्थी मेरिट सूची में थे जो नौकरी के इंतजार में हैं।
मध्यप्रदेश शासन ने जब भर्ती प्रक्रिया शुरू की तो उन्हें उम्मीद थी कि वो अब नौकरी पर आ जाएंगे परंतु आज जब एमपी आनलाइन पर विभाग का विज्ञापन जारी हुआ तो हिन्दी विषय से मेरिट सूची में दर्ज सारे के सारे अभ्यर्थी भौंचक रह गए। विज्ञापन में हिन्दी विषय का जिक्र ही नहीं था।
शाम होते होते सभी अभ्यर्थियों ने एक दूसरे से संपर्क करना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं उनकी पहुंच में आने वाले कर्मचारी नेताओं, भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं व वकीलों इत्यादि से भी चर्चा का क्रम शुरू हो गया।
माना जा रहा है कि सोमवार को यह लामबंदी प्रक्रिया तेज हो जाएगी और इसके साथ ही तय होगी आगामी रणनीति। हाथ से फिसल रही नौकरी से गुस्साए अभ्यर्थी कल कुछ भी निर्णय ले सकते हैं, फिलहाल चर्चाओं, सुझावों एवं विचारों का दौर शुरू हो गया है।
क्या क्या कर सकते हैं गुस्साए बेरोजगार
- इनकी संख्या काफी है और वो राजधानी में एकत्रित हो सकते हैं। फिलहाल विधानसभा चल रही है और ऐसे समय में राजधानी में प्रदर्शन सरकार तक बात पहुंचाने का सबसे आसान रास्ता है।
- अपने अपने जिलों के कांग्रेसी विधायकों से संपर्क कर मामला विधानसभा में उठाने का आग्रह किया जा सकता है। इस माध्यम से भी सरकार तक उनकी बात पहुंच सकती है और यह फिलहाल आसान भी है। इधर बेरोजगारों के लिए भी तो उधर कांग्रेस के लिए भी एक मौका।
- वो वकीलों से सलाह मशवरा कर रहे हैं अत: वर्ग 2 की भर्ती प्रक्रिया पर स्टे के लिए हाईकोर्ट भी जा सकते हैं।
चूंकि काउंसलिंग 18 से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी अत: उनके पास समय बहुत कम है और इतने ही समय में उन्हें अपने लिए कुछ न कुछ ऐसा करना होगा जो उनके भविष्य के लिए बेहतर हो। देखते हैं आज अचानक उबले इस मामले में क्या उफान आता है।
---------------------------
इस विषय पर आपकी प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित हैं। कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें। आप आपना नाम व नंबर भी दर्ज कर सकते हैं ताकि आपसे संपर्क किया जा सके।