मंदसौर की महिलाएं चखाएंगी मनचलों को मजा: पुलिस का सेल्फ डिफेन्स कैम्प शुरू

0
मंदसौर। अब मनचलों से निपटने के लिए मंदसौद की महिलाओं को किसी हेल्पलाइन की जरूरत नहीं पड़ेगी, मनचलों के गाल पर उनका तमाचा इतना मजबूत होगा कि उसकी गूंज कई सालों तक मनचलों के कानों में गूंजती रहेगी। मंदसौर पुलिस ने महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए सेल्फ डिफेन्स कैम्प शुरू कर दिया है।

म.प्र. पुलिस मंदसौर के संयोजन, अग्रिम टेक्नीकल वेलफेयर सोसायटी एंव मंदसौर जिला जूडो कराते एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क सेल्फ डिफेन्स कैम्प का शुभारंभ प्रदेश के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि समाज में हो रहे दुराचार में अनेक ऐसे मामले प्रकाश में आये है जिनमें पीडि़त के निकट के लोग संलग्न होते हैं। इस प्रकार की घटनाएं विकृत मानसिकता का परिचय है। संकट, दुर्घटना, विकट परिस्थितियों में तत्काल सहायता के समय अपने आत्मबल और आत्मविश्वास के साथ मुकाबला करने हेतु सेल्फ डिफेन्स, जूडो कराटे सीखना बेहतर है। म.प्र.पुलिस ने यह बीड़ा उठाया है निश्चय ही यह प्रशंसनीय है।

अग्रिम टेक्नीकल वेलफेयर सोसायटी और मंदसौर जिला जूडो -कराते एसोसिएशन मिलकर इस अभियान को सफल बनायें जिससे किसी भी असमाजिक तत्व को आख उठाने का अवसर ही ना मिले ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि मंदसौर में महिलाओें, बालिकाओं के लिए यह अभियान निष्चित रूप से सफल होगा म.प्र. की सरकार भी इस प्रकार के जूडो कराटे शिविर आयोजन कर महिलाओं को प्रोत्साहित कर रही है। मंदसौर में  एक बेहतर जूडो कराटे खेल भवन और प्रशिक्षक भंवरसिंह राणा, सुश्री आकांक्षा मिण्डा यह कार्य कर रहे है। टेक्नीकल वेलफेयर सोसायटी भी सक्रिय हैं।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह वर्मा ने कहा कि समाज में अवांछित तत्वों को सबक सीखाने हेतु पुलिस विभाग ने मंदसौर में यह अभियान चलाया है, जो प्रत्येक वार्ड स्तर पर जाकर महिला-बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। श्री वर्मा ने महिलाओ से अनुरोध किया कि वह  इस योजना का लाभ उठाये। इसके पुर्व अग्रिम सोसायटी अध्यक्ष सुनिता गुजरिया ने शिविर की विस्तृत जानकारी दी। जेहरा पानवाला ने कहा कि बालिकाओं को गी्रष्मकालिन अवकाशों का लाभ उठाकर अपने को मजबुत बनाये। मुख्य मार्शल आर्ट महिला कोच सुश्री आंकाक्षा मिण्डा (ब्लैक बेल्ट) ने कैम्प की तकनीकी जानकारी व बालिकाओं को इस कला के लाभ के बारे में बताया।

इसके पूर्व जिला पुलिस कप्तान एम.एस.वर्मा, सुनिता गुजरिया, जेहरा पानवाला, भंवरसिंह राणा (ब्लैक बेल्ट), नंदलाल गुजरिया ने पुष्पहारों से अतिथियों का  स्वागत किया। कार्यक्रम के आखिरी में भंवरसिंह राणा व आंकाक्षा मिंडा के निर्देशन मे मंदसौर पुलिस की कोबरा विंग व महिला पुलिस की पुलिस कर्मचारीं  आशा कुमावत, अनिता चैधरी, रेहाना कुरैशी वर्षा पाण्डे, सुगना चैहान, मंजु गुर्जर, भावना पंवार,  व जूडो कराटे खिलाड़ी दीपेश श्रीवास्तव, अश्विन अग्रवाल, नीरज मीणा, यशी जैन , लवीना व्यास, प्रेक्षी गुजरिया, पूजा भावसार , कु. डाली, तृप्ती जोशी,हिमाशी गुप्ता ने सेल्फ डिफेन्स टेकनीक का प्रभावी प्रदर्शन किया। यह केम्प पदमावती परिणय रिसोर्ट में 7 दिवस हेतु आयोजित होगा। इसके बाद के केम्प की घोषणा बाद में की जाएगी।

इस अवसर पर सुनील मेहता अति. पुलिस अक्षी़क्षक, टी. आई. रत्नेश मिश्रा, आर.डी. मिश्रा, पुष्पासिंह चोहान, मानसिंह माछोपुरिया, प्रहलाद बंधवार, सुषमा आर्य, राजु चावला, महेन्द्र चैरिडि़या, नरेश चंदवानी, विनोेद शर्मा, सुनिता भावसार,  टीटू चावला, विनय दुबेला, संजय मुरडि़या, महेश दुबे, नरेन्द्र राणावत, आर.पुरोहित, राधेश्याम मारू, ललीत गुप्ता,महेश गुप्ता,  वंदना भावसार, दीपयंती बैरागी, मालती वर्मा, संतोष नागदा, तारा शर्मा , दुर्गा कदम, बिंदु चन्द्रे , पुष्पा चैहान , बबली मोनिका ठक्कर, अफसाना निलोफर,  मैना टेलर, संतांेष पंवार, संगीता वर्मा , प्रेमलता मिंडा, नीतु बालचंदानी , नीतु जोशी, सुभ्रदा राणावत, कीर्ती जाजपुरिया, मनीषा जाजपुरिया, अर्पणा पटेल , संगीता सोनी, निष्ठा तिवारी, सीमा तिवारी, स्वीटी यादव  आदि विशेष रूप से उपस्थित थे । संचालन जेहरा पानवाला ने एंव आभार सुनिता गुजरिया ने किया ।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!