
देवास में निर्धारित समय से चार घंटे देरी से पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहुंचते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का इंतजार का दर्द खत्म कर दिया। वो सीधे कार्यकर्ताओं के बीच जाकर घुलमिल गए। मंच पर पहुंचे तो कुर्सी पर नहीं बैठे, नीचे ही जा बैठे। ऐसा प्रदर्शित किया जैसे वो भी एक आम कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं और जब उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर हमले करना शुरू किया तो कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कुल मिलाकर सिंधिया खुद को साबित करने के लिए इन दिनों एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। पब्लिक फिगर तो वो पहले से ही हैं, लेकिन लोकप्रियता बढ़ाने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं भाषण की कला में काफी सुधार किया है।