मुख्यमंत्री ने जीता सभी का दिल

0
अक्षय नेमा, नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगमन को लेकर नरसिंहपुर जिला प्रशासन की विशेष तैयारियां उस वक्त गुड़गोबर हो गईं, जब गाडरवारा कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री के लिए लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और भीड़ को देखकर प्रशासन के आला अधिकारियों के पसीने छूट गए, मगर मौके को भांप कर प्रदेश के मुखिया ने कमान संभाली और बीच भंवर में गोता खा रही प्रशासन की व्यवस्था को संभाल लिया। मुख्यमंत्री के कमान सँभालते ही सारी की सारी भीड़ स्थायी हो गई, तब जिला प्रशासन ने भी चैन की सास ली।

 मुख्यमंत्री ने मंच पर आते ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा -"अंत्योदय तो बहाना था वे तो  मिलने आये हैं।" यह सुनते ही सारा वातावरण तालियों से गुन्जायमान हो उठा। 70-80 वर्ष के वे चेहरे खिल उठे जो दूर-दराज से मुख्यमंत्री को देखने आये थे और जिले के भांजे-भांजियों ने भी अपने मामा को मासूम मुस्कानों से खुश कर दिया। मुख्यमंत्री की बैटन और योजनाओं की जानकारियों से लोग जिला प्रशासन के दिए दुःख-दर्द भूल गए,उन्हें बस याद रहा तो जय-मध्यप्रदेश का नारा और संकल्प। 

मुख्यमंत्री के भाषण और योजनाओं की जानकारी से जिले का युवा भी खुश हुआ और उसने अपनी ख़ुशी तालियों के माध्यम से व्यक्त की। आखिर करें भी तो क्यों न शिव के आशीर्वाद में उसे कई नई सौगातें जो मिली। उच्च शिक्ष के लिए ऋण की बात सुनकर जिले के युवाओ में नई संचार शक्ति बह उठी। साथ ही बगल में बैठे कई भांजों को मामा ने खुश करने के लिए भी कोई कोर कसर बंकि नहीं रखी।भांजियों के साथ अब भांजों को भी साइकलों का लाभ देने की मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी और शांत बैठे भांजों को भी खुश कर दिया।

 मुख्यमंत्री बस यही नहीं रुके उन्होंने मजदूरों,किसानों और गरीबों को भी खुश कर दिल जीत लिया, जिससे लोग यह कहते नहीं चुके की आखिर शिवराज जमीन से जुड़े काम कर रहे है। मामा की इस अदाकारी ने सभी-सब को खुश कर दिया।मुख्मंत्री ने प्रदेश के किसानों के लिए विशेष योजना की जानकारी दी। गरीबों के लिए 3 रूपये किलो गेहूं बेचने की मन्श भी जाहिर की। 

और मरीजों को शासकीय चिकित्सालय से निशुल्क दवा योजना पर भी अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री ने युवा बेरोजगारों को सहारा देते हुए उनके लिए लगातार जारी शासकीय भर्तियों से अवगत कराया। और जिले में अनेक उघोगों की स्थापना कर अन्य लोगों को रोजगार देने की बात भी कही। जबकि मुख्यमंत्री की बुजुर्गों के लिए विशेष तीर्थ योजना ने काफी वाह-वाही लूटी और बुजुर्गों के हाथ अनायास ही शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद देने उठे। सभी ने इनकी तारीफें की और राम राज्य की परिकल्पना को साकार होते देखा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!