पाला बदलने से मुद्दे नहीं बदलते हैं, पंवार जी !

राकेश दुबे@प्रतिदिन। अंग्रेजी में एक शब्द है “समर्साल्ट”| हिंदी शब्दकोष में इसका यूँ तो इसका अर्थ कलाबाज़ी होता है , परन्तु व्यवहारिक भाषा में इसका अर्थ पलटना होता है, और राजनीति में इसकी  बहुतेरी उपमा और अर्थ होते हैं और उनका प्रयोग परिस्थिति के अनुसार होता है|

शरद पंवार भी आज विदेशी मूल के उस मुद्दे से किनारा कर गये हैं| जिसको लेकर के एन गोविन्दाचार्य, शरद पंवार और पी ए संगमा ने 2004 में अलख जगाया था और देश को प्रत्यक्ष प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह मिले थे| नेपथ्य में सरकार कैसे चल रही है और कौन चला रहा है सब जानते हैं|

पी ए संगमा अपनी तरह इस मुद्दे को लेकर कुछ समय सक्रिय रहे फिर पुत्री मोह ने उनसे यह मुद्दा वापिस करा दिया| राजनीतिक दौर  और संगमा के कुर्सी प्रेम की दौड़ ने अगाथा की गाथा को कहीं दफन कर दिया| शरद पंवार २०१४ के चुनाव को सामने रखकर आज से ही समीकरण बिठा रहे हैं| लगता है उनकी योजना तीसरे मोर्चे के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री पद है|

इस मामलें में आने वाली सबसे बड़ी बाधा उनकी २००४ में इस मुद्दे पर कहे गये वाक्य थे| उनने भी  गलती सुधार ली है| अब बचते हैं के एन गोविन्दाचार्य| वे अपने मुद्दे पर कायम है, उनका गोल राजनीति को सुधारना है| जैसा उन्होंने आज फिर दोहराया वे राजनीति को पटरी पर लाने  का प्रयास करेंगे| राजनीति पटरी पर तभी रह सकती है, जब हम मुद्दे पर कायम रहे और वे सही हो| आज पंवार जी सोनिया जी की शान में कसीदे पढ़ रहे है, मान रहे है वे उस दिन गलत थे| जनता को फैसला करना होगा कि वे कब सही थे|

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!