भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही अध्यापकों की हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट की इन्दौर बैंच ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जबाव देने को कहा है।
हाईकोर्ट में समाजसेवी सतपाल आनंद ने जनहित याचिका लगाई थी कि इस हड़ताल के चलते मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो गई है एवं परीक्षाएं सिर पर हैं।
हाईकोर्ट ने सरकार से इस मामले में उसका पक्ष जानने के लिए नोटिस जारी कर सरकार को एक सप्ताह का समय दिया है।