छतरपुर। एक साथ सात मासूमों के अपहरण जैसे सनसनीखेज मामले में लापरवाही बरतने वाले संबंधित चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। सनद रहे कि यदि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर ली होती तो शायद डाकू गिरोह नेशनल पार्क में छिपने से पहले ही पकड़ लिया जाता।
बताया गया है कि पुलिस चौकी खैरा के प्रभारी वाई एन यादव को ग्रामीणों ने तत्काल इस घटना की सूचना दे दी थी परंतु वाई एन यादव ने न तो अपने स्तर पर कोई कार्रवाई की और न ही वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
इसी प्राथमिक लापरवाही के चलते डाकू गिरोह मासूमों को अपने साथ लेकर आसानी से जंगलों में समा गया। इस लापरवाही के विरुद्ध ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था। इस मामले में जब आईजी पंकज श्रीवास्तव को जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से संबंधित चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस मासूमों को मुक्त नहीं करा पाई थी। सर्चिंग जारी थी।