भोपाल। संयुक्त अध्यापक मोर्चा ने आज भोपाल में प्रशासन द्वारा किए गए 12 अध्यापकों के निलंबन के मामले में कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा पदाधिकारियों का कहना था कि यदि निलंबित ही करना है तो पूरे तीन लाख अध्यापकों को एक साथ क्यों नहीं कर देते।
सनद रहे कि आंदोलन में शामिल 12 अध्यापकों को कल भोपाल जिला प्रशासन ने चुपके चुपके सस्पेंड कर दिया था। इतना ही नहीं भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी ने कुल 124 अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। इसी के चलते मोर्चा ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया।
सरकार की सद्बुद्धि के लिए हुआ यज्ञ
अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने सरकार द्वारा बुधवार देर शाम घोषित वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव ठुकरा कर सद्बुद्धि यज्ञ किया। यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क में यह यज्ञ किया गया। इसके बाद मोर्चा के अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार, उपेंद्र कौशल, जितेंद्र शाक्य, बृजेश शर्मा व एनपी शर्मा आदि के नेतृत्व में जिला कलेक्टोरेट पहुंचा और ज्ञापन दिया।