बालाघाट। 18 फरवरी से समान कार्य, समान वेतन, शिक्षा विभाग में संविलियन और छटवे वेतनमान की मांग को लेकर अध्यापक संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर जिले के शालाओं में पदस्थ अध्यापक वर्ग काम बंद हड़ताल पर है, हड़ताल के दूसरे दिन अपनी मांगो के समर्थन में अध्यापक साथियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांगो को पूर्ण करने का अनुरोध किया।
एक काम-एक नाम-एक दाम के नारे के साथ समान कार्य, समान वेतन, शिक्षा विभाग में संविलियन और छटवें वेतनमान को लेकर आंदोलन कर रहे अध्यापक साथियों की स्कूलो में गैरमौजूदगी के कारण जिले के विद्यालयों में पढ़ाई पर व्यापक असर पड़ा। अध्यापकों के हड़ताल में होने से स्कूल में छुट्टी जैसा माहौल रहा। वहीं अधिकांश स्कूलो में ताला बंद होने की जानकारी भी मिली है। जिला मुख्यालय में जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष हड़ताल पर बैठे अध्यापकों ने अपनी मांगो को लेकर दूसरे दिन जिला पंचायत सीईओ के नाम ज्ञापन सौंपा।