भोपाल। सीहोर नगरपालिका की परिषद ने आज बालघाट में पदस्थ सीएमओ डीएस परिहार सहित चार कर्मचारियों को सस्पेंड करने का प्रस्ताव पारित किया है। श्री परिहार पूर्व में सीहोर में पदस्थ थे और उस समय हुए एक घोटाले में यह प्रस्ताव पारित किया गया।
सीहोर नगरपालिका परिषद ने आज तत्कालीन सीएमओ डीएस परिहार, नरेन्द्र चौहार, तारेबाबू एवं हरिराम सिंह को सस्पेंड करने का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेज दिया है। उक्त चारों ही सीहोर में हुए एक घोटाले के मामले में आरोपी थे।
सनद रहे कि डीएस परिहार इन दिनों बालाघाट में सीएमओ के पद पर पदस्थ हैं जबकि नरेन्द्र चौहान भी इन दिनों सीहोर में कार्यरत नहीं है। बताया गया है कि चौहान ने रायसेन में तबादला ले लिया था।