विधानसभा में उठा कैलाश विजयर्गीय का पेंशन घोटाला

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक कल्पना पारुलेकर ने इन्दौर में हुए पेंशन घोटाले को एक बार फिर उछाला। सनद रहे कि इस मामले में मुख्य आरोपी कैलाश विजयर्गीय को बनाया गया है। जांच आयोग 6 महीने पहले अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुका है।

कांग्रेस की तेजतर्रार विधायक कल्पना पारुलेकर के लिखित सवाल का जबाव देते हुए बुधवार को सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि इन्दौर के पेंशन घोटाले की जांच न्यायाधीश एनके जैन आयोग द्वारा कराई गई थी। आयोग ने अपनी रिपोर्ट दिनांक 15 सितम्बर 2012 को सरकार को सौंप दी है।

इस रिपोर्ट के परीक्षण के लिए तीन सदस्यीय मंत्रीस्तर की कमेटी बनाई है। यह कमेटी दिनांक 21 दिसम्बर को गठित की गई एवं कमेटी की पहली मीटिंग 31 जनवरी 2013 को हुई है।

सनद रहे कि अभी तक सरकार ने यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!