अशोकागार्डर में मैनेजर के यहां चोरी

भोपाल। शहर के अशोकागार्डन इलाके में चोरों ने एक स्टील इंडस्ट्री के मैनेजर के यहां उस समय हाथ साफ कर डाला जब वो अपने भाई की शादी में हरदा गए ​हुए थे। चोरों ने यहां से 50 हजार नगद एवं करीब 4.50 लाख का सामान उड़ा लिया। 

चोरी के शिकार हुए पदम स्टील इंटरप्राइजेज के मैनेजर प्रहलाद गौर पुत्र श्री जगदीश गौर निवासी 55 चाणक्यपुरी ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि वो करीब एक सप्ताह पहले अपने भाई की शादी में हरदा गए हुए थे। कल जब वो वापस आए तो पता चला कि चोरों ने किसी मशीन से पैनल काटकर घर में चोरी की। उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली एवं घर में रखी एलसीडी, कम्प्यूटर, बिस्किट्स, ज्वेलरी एवं 50 हजार रुपए नगद सहित करीब 5 लाख रुपए की चोरी की है। 

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना एएसआई एन के गौर कर रहे हैं। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!