अजय सिंह और कैलाश विजयर्गीय में पालिटिकल मुठभेड़ शुरू

भोपाल। कांग्रेस नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह एवं केबीनेट मंत्री कैलाश विजयर्गीय के बीच आज पॉलिटिकल मुठभेड़ देखने को मिली। अजय सिंह ने कैलाश विजयर्गीय को भूमाफियाओं का सरगना तथा इन्दौर का डॉन तक कह डाला। वहीं दूसरी ओर कैलाश विजयर्गीय ने कहा कि इस मामले में अजय सिंह ने कोर्ट में मिलूंगा।


दरअसल, अजय सिंह ने विजयवर्गीय के विधानसभा में कांग्रेस पर लगाए आरोप के जवाब में यह बात कही। जब गेमन इंडिया को सरकारी जमीन देने के मामले में सरकार से जवाब मांगने की मांग को लेकर गर्भगृह में धरना दे दिया था, तब विजयवर्गीय ने कहा था कि कांग्रेस की बिल्डरों से सेटिंग है। इस दौरान हंगामा होने के बाद सदन कुछ समय के लिए स्थगित हो जाने पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने बाहर निकलकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

अजय सिंह के खिलाफ मानहानि का दावा करूंगा : विजयवर्गीय

उद्योगमंत्री कैलाश विजयगर्वीय ने कहा है कि वे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस एक बिल्डर के हाथ का खिलौना बन गई है। लोकतंत्र में आरोप लगाने के बजाय तथ्यों पर बात होना चाहिए।

विजयवर्गीय ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने जो आरोप लगाए हैं, वे बिल्कुल सही है। कांग्रेस के विधायक एक बिल्डर के कहने पर गेमन इंडिया को जमीन आवंटित करने मामले में बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। जबकि यह प्रकरण न्यायालय में लंबित है। कांग्रेस विधायकों ने सदन में जो नारे लगाए वे शर्मनाक है। कांग्रेस द्वारा इस मामले की सीबीआई जांच की मांग पर विजयवर्गीय ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो कांग्रेस सीबीआई का सहारा लेती है।


विजयवर्गीय ने दी चुनौती : पेंशन घोटाले में नाम आने के मामले में विजयवर्गीय ने कहा कि मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि इस मामले में फिर से जांच करा ले। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में मेरी कोई भूमिका होती तो क्या मैं चुनाव जीतता? इंदौर की जनता ने मुझे दो बार चुनाव जितवाया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!