सिवनी। मंगलवार
दोपहर बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर
दिया। बारिश और ओलावृष्टि ने जिले की तीन तहसीलों के गांवों में कोहराम
मचाते हुए फसलों को नुकसान पहुंचाया, वहीं कई पक्षियों की बलि भी ले ली।
प्राथमिक
जानकारी के मुताबिक छपारा तहसील के बटामा, सुनई, देवगांव बरबसपुर आदि
गांवों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। केवलारी तहसील के 33 गांवों में
फसलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। अन तहसीलों में गेहूं, चना, बटाना की
फसलों को नुकसान पहुंचा है। कई घरों में टूट-फूट होने के समाचार हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, ओले बड़े आकार के थे। राजस्व विभाग की टीमें आकलन में
जुट गई हैं।