भोपाल। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ एक उप यंत्री की वेतन वृद्धि रोकने, संविदा पर पदस्थ 02 उप यंत्रियों और एक लेखाधिकारी की संविदा सेवाएँ समाप्त करने और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ तीन सहायक यंत्रियों एवं एक उप यंत्री को कार्य में लापरवाही बरतने एवं पदेन कर्त्तव्यों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने के कारण मूल विभाग में वापस लौटाने संबंधी आदेश जारी किये हैं।
अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरूणा शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश में मनरेगा में गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। मनरेगा आयुक्त श्री रवीन्द्र पस्तोर ने कार्रवाई करते हुए सतना जिले की जनपद पंचायत मझगंवा के सहायक यंत्री श्री जी. के. मिश्रा एवं जनपद पंचायत रामनगर के श्री आर. ए. सिंह, जबलपुर जिले की जनपद पंचायत कुण्डम के सहायक यंत्री श्री अविनाश त्रिपाठी, गुना जिले के सहायक यंत्री श्री ऋषभ कुमार जैन की सेवाएँ उनके मूल विभाग को तत्काल प्रभाव से लौटा दी गई है।