कर्मचारी मंच ने किए 1 लाख दीपदान

भोपाल। दीपावली पर मप्र कर्मचारी मंच के बैनर तले प्रदेश भर के 60 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने स्थाई सेवा नियम के आदेश जारी होने की कामना के लिए भगवान गणेश एवं माता लक्ष्मी को एक लाख एक सौ एक दीपों का दीपदान किया। यह कार्यक्रम भोपाल के बड़े तालाब के शीतलदास की बागिया वाले घाट पर किया गया।


जहां पर 43 विभागों के निगम, मंडलों, संघों, सहकारी संस्थाओं कम्प्यूटर आपरेटरों आदि दैवेभो कर्मचारियों ने दीपदान किया। जल में प्रवाहित किए दीप: दैवेभो दीप प्रज्वलित कर भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, मां नर्मदा की आरती की , उसके बाद हजारों की संख्या में पीतल, एल्युमिनियम, मोम, कपूर के दीप, आम के पत्ते पर कपूर के दीप, दोनों में मिट्टी के दीपक जलाकर जल में प्रवाहित किए। 

मुख्य कार्यक्रम भोपाल सहित रीवा, सतना, सागर, बरगी बांध जबलपुर, मुरैना, भिंड में चंबल नदी, उज्जैन के क्षिप्रा उद्गम, अनुपपुर के अमरकंटक, विदिशा के वेतवा, राजगढ़ के नरसिंहगढ़ तालाब आदि पर प्रदेश के बड़े-बड़े जलाशयों में दीपदान किया गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!