किसान नेता से राजनेता बने कक्काजी का पहला इंटरव्यू

भोपाल। नई राजनैतिक पार्टी की घोषणा करने के बाद भारतीय किसान संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्काजी से भोपालसमाचार.कॉम ने कई विषयों पर बात की। हम बिन्दुवार प्रस्तुत कर रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ता से राजनेता बने कक्काजी का पहला पॉलिटिकल इंटरव्यू:-

कक्काजी ने भोपाल समाचार से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को एक जमीन से जुड़े तीसरे विकल्प की जरूरत थी, दूसरे कई संगठन हैं, लेकिन वो इतना कुछ नहीं कर पा रहे हैं जो जरूरत महसूस की जा रही है। इसकी कमी को पूरा करने के लिए हमने तय किया कि पार्टी का गठन किया जाए। 


दागी नेताओं को शामिल नहीं करेंगे


शिवकुमार शर्मा ने बताया कि हम किसी भी स्थिति में दागी नेताओं को शामिल नहीं करेंगे। ऐसे नेता जो केवल टिकिट मिलने से नाखुश होकर अपनी पार्टी छोड़ेंगे, उनके लिए किसन मजदूर प्रजा पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा। इस पार्टी को अवसरवादियों से बचाकर रखा जाएगा। 


मैं चुनाव नहीं लडूंगा


शिवकुमार शर्मा ने कहा कि मैने संघ और किसान संघ की सेवा करते हुए संकल्प लिया था कि मैं समाज हित में जीवन समर्पित कर दूंगा, अत: मैं स्वयं चुनाव नहीं लडूंगा और न ही किसी ऐसे लाभ के पद को स्वीकार करूंगा जिसके माध्यम से करोड़पति बनने के लिए लोग राजनीति में आते हैं। 


90 प्रतिशत युवाओं को देंगे टिकिट 


शिवकुमार शर्मा बोले कि हम मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसमें 90 प्रतिशत युवाओं को चुनाव लड़ने का अवसर दिया जाएगा, जबकि शेष 10 प्रतिशत सीनियर सिटीजन होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें से 50 प्रतिशत महिलाओं को टिकिट दिया जाएगा। 


डॉक्टर, इंजीनियर और उच्च शिक्षित होंगे प्रत्याशी


शिवकुमार शर्मा ने बताया कि किसान मजदूर प्रजा पार्टी के प्रत्याशियों में कोई बडा स्थापित पॉलिटिकल चेहरा चाहे हो या न हो, लेकिन किसान और मजदूरों की वो संतानें जो उच्च शिक्षित हो रहीं हैं और अपने समाज, अपने गांव को बदलना चाहतीं हैं उन्हें प्राथमिकता से अवसर दिया जाएगा। 


नए नेता पैदा करेंगे


शिवकुमार शर्मा ने कहा कि हम तो संगठन गढ़ने का काम करते रहे हैं। यही सीखा है, हमेशा से नेताओं को पैदा करने का काम करते रहे हैं। फिर से मध्यप्रदेश में नए नेता पैदा करेंगे। ऐसे नेता जो मध्यप्रदेश की सेवा करने की बात न करें, बल्कि सेवा करें। अपने अपने काम करें, साथ साथ राजनीति में आकर समाज का काम भी करें। 


समय बताएगा कौन कौन है मेरे साथ 


शिवकुमार शर्मा ने बताया कि मेरे खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद भी भाजपा और संघ के कई शुभचिंतक मेरे साथ रहे, आज भी हैं, वो कौन कौन हैं और पार्टी ज्वाइन करेंगे या नहीं करेंगे यह तो समय ही बताएगा। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!