भोपाल समाचार, 24 जनवरी 2026: आरकेडीएफ कॉलेज के मालिक सुनील कपूर के घर, कॉलेज और गांधीनगर स्थित उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर पर SOG जयपुर राजस्थान की टीम द्वारा शुरू किया गया सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है। इस ऑपरेशन के दौरान श्री सत्य साइन यूनिवर्सिटी का रिकॉर्ड जप्त किया गया। सीसीटीवी में पाया गया कि एक व्यक्ति कंप्यूटर की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट और लैपटॉप लेकर भागा है। बाद में उसको भी पकड़ लिया गया।
Sri Satya Sai University of Technology and Medical Sciences की छानबीन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पीटीआई भर्ती-2022 में फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी पाने के मामले में बुधवार दिनांक 21 जनवरी 2026 को एसओजी जयपुर की 5 टीमों ने भोपाल और सीहोर में सर्च ऑपरेशन चलाया।एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि कार्रवाई के तहत सीहोर स्थित श्री सत्यसाईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस के कैंपस समेत चार ठिकानों पर छापेमारी की गई। टीम ने कई अहम दस्तावेज और तकनीकी उपकरण जब्त किए हैं। एसओजी के एएसपी राजेश मेश्राम के नेतृत्व में सर्चिंग की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी। इस बार सर्च टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट व डिजिटल-साइबर एक्सपर्ट भी भेजे गए हैं।
पीटीआई भर्ती में सत्य साईं यूनिवर्सिटी की डिग्री लगाकर 67 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली थी
एसओजी की जांच में सामने आया है कि पीटीआई भर्ती में इस यूनिवर्सिटी की डिग्री लगाकर 67 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली थी। एसओजी का अंदेशा है कि ये डिग्रियां फर्जी तरीके से हासिल की गई हैं। दरअसल, जब अभ्यर्थियों ने भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म भरा था, उसमें यूनिवर्सिटी का नाम कुछ और था, जबकि दस्तावेज सत्यापन के दौरान श्री सत्यसाईं यूनिवर्सिटी की डिग्रियां पेश की गईं। एसओजी में डीआईजी परिस देशमुख ने बताया कि इस मामले में जयपुर में पांच अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। जांच के दौरान यूनिवर्सिटी प्रबंधन से संबंधित डिग्रियों के दस्तावेज मांगे गए थे, लेकिन नोटिस देने के बावजूद दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। इसके बाद एसओजी ने जयपुर कोर्ट से सर्च वारंट लेकर कार्रवाई की।
राजस्थान पुलिस को फर्जी डिग्री रैकेट की तलाश
उन्होंने बताया कि करीब 40 सदस्यीय एसओजी टीम भोपाल और सीहोर पहुंची। इसमें 3 ASP, 3 DSP और 3 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं। स्थानीय पुलिस की मदद से टीम को चार ग्रुप में बांटा गया। एक साथ सीहोर स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस, भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित कपूर हाउस, यूनिवर्सिटी प्रबंधन के सीए के निवास और गांधी नगर स्थित आरकेडीएफ कॉलेज में सर्चिंग की गई। उनका कहना है कि जब्त दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की जांच के बाद फर्जी डिग्री रैकेट से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसओजी ने पीटीआई भर्ती परीक्षा‑2022 में फर्जी डिग्री घोटाले में अब तक 165 से ज्यादा अभ्यर्थियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों ने कथित रूप से फर्जी BPeD डिग्रियां हासिल कर भर्ती प्रक्रिया में नौकरी पाई थी। एसओजी की जांच में यह पता चला कि अधिकांश अभ्यर्थी कॉलेज ही नहीं गए और डिग्रियां खरीद कर नौकरी प्राप्त कर ली।
लैपटॉप और सीपीयू लेकर भागा व्यक्ति पकड़ा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पीटीआई भर्ती-2022 में फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी पाने के मामले में एसओजी का भोपाल और सीहोर में बुधवार को शुरू हुआ सर्च गुरुवार को पूरा हो गया। श्री सत्यसाईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस कैंपस सहित चार ठिकानों पर एसओजी की 5 टीमों के 40 सदस्यों ने छापेमारी शुरू की थी। सर्च के दौरान चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ, जब यूनिवर्सिटी के सीए के ऑफिस से कुछ रिकॉर्ड गायब पाए गए। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। इसमें एक व्यक्ति सीपीयू और लैपटॉप लेकर निकलता दिखा।
उसकी पहचान कर लैपटॉप और सीपीयू बरामद किए गए। अब इन उपकरणों और रिकॉर्ड की डिटेल जांच की जाएगी। टीम ने करीब 10 साल पुराना रिकॉर्ड लिया है। अब इसकी जांच की जाएगी। अब तक की जांच में सामने आया है कि भर्ती में 67 उम्मीदवारों को इसी यूनिवर्सिटी की डिग्री के आधार पर नौकरी मिली। ये दस्तावेज व डिग्रियां फर्जी तरीके से ली गई हैं। अब दस्तावेज सत्यापन के समय यूनिवर्सिटी की डिग्री नहीं मिली।
.webp)
.webp)